भोपाल, 15नवम्बर(खबरबाबा.काम)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को नामांकन वापसी के आखिरी दिन बुधवार देर शाम तक 538 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया.प्रदेश में अब कुल 2932 उम्मीदवार मैदान में है.
नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद 578 नामांकन पत्रों को निरस्त घोषित किया गया है. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से की गई थी. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चली थी. अब 538 नामांकन पत्र वापसी और 578 नामांकन पत्रों के निरस्त हो जाने के बाद बुधवार देर शाम तक कि जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 2932 प्रत्याशी मैदान में हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 158 प्रत्याशी रीवा जिले में हैं, तो वहीं सबसे कम 13 प्रत्याशी अलीराजपुर ज़िले में हैं.
कहां कितने प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र वापसी के सबसे ज्यादा मामले छतरपुर जिले में सामने आए जहां 29 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए. इसके अलावा श्योपुर जिले में 5, मुरैना में 14, भिंड में 14, ग्वालियर में 12, दतिया में 6, शिवपुरी में 9, गुना में 10, अशोक नगर में 12, सागर में 26, टीकमगढ़ में 14, दमोह में 9, पन्ना में 6, सतना में 22, रीवा में 5, सीधी में 4, सिंगरौली में 2, शहडोल में 4, अनूपपुर में 3, कटनी में 6, जबलपुर में 19, डिंडोरी में 4, बालाघाट में 11, सिवनी में 10, नरसिंहपुर में 3, छिंदवाड़ा में 21, बैतूल में 10, हरदा में 2, होशंगाबाद में 7, रायसेन में 9, विदिशा में 15, भोपाल में 17, सीहोर में 16, राजगढ़ में 6, आगर-मालवा में 4, शाजापुर में 9, देवास में 14, खंडवा में 6, बुरहानपुर में 4, खरगोन में 20, बड़वानी में 9, अलीराजपुर में 3, झाबुआ में 17, धार में 17, इंदौर में 14, उज्जैन में 26, रतलाम में 10, मंदसौर में 16 और नीमच जिले में 7 लोगों ने अपना नामांकन-पत्र वापस लिया.
किस जिले में कितने प्रत्याशी
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, अब 2932 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसमें से श्योपुर में 26, मुरैना में 90, भिंड में 122, ग्वालियर में 89, दतिया में 34, शिवपुरी में 75, गुना में 47, अशोक नगर में 46, सागर में 110, टीकमगढ़ में 84, छतरपुर में 92, दमोह में 55, पन्ना में 37, सतना में 135, रीवा में 158, सीधी में 66, सिंगरौली में 44, शहडोल में 41, अनूपपुर में 41, उमरिया में 20, कटनी में 55, जबलपुर में 114, डिंडोरी में 15, मंडला में 33, बालाघाट में 88, सिवनी में 51, नरसिंहपुर में 37, छिंदवाड़ा में 85, बैतूल में 56, हरदा में 20, होशंगाबाद में 50, रायसेन में 53, विदिशा में 62, भोपाल में 120, सीहोर में 49, राजगढ़ में 48, आगर-मालवा में 17, शाजापुर में 30, देवास में 52, खंडवा में 34, बुरहानपुर में 17, खरगोन में 54, बड़वानी में 26, अलीराजपुर में 13, झाबुआ में 24, धार में 52, इंदौर में 97, उज्जैन में 66, रतलाम में 40, मंदसौर में 39 और नीमच जिले में 23 प्रत्याशी बुधवार देर शाम तक मिली जानकारी के मुताबिक चुनावी मैदान में हैं.
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.