रतलाम,18नवम्बर(खबरबाबा.काम)। महू-नीमच फोरलेन पर शहर के समीप सालाखेड़ी पर रविवार शाम करीब पौने चार बजे रतलाम से देवास जा रही कार को दो ट्रकों ने टक्कर मार दी। घटना में कार मेंं सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बालक घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कार से निकलाकर जिला अस्पताल भिजवाया था। जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार इस घटना में देवास के कर्मचारी कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय नीरज व्यास व 40 वर्षीय पत्नी पायल की मौत हुई है। कार में सवार 12 वर्षीय बालक घायल हुआ है। टक्कर के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और कार में सवार लोगों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचा गया। कार सवार दंपत्ति रतलाम से देवास जाने के लिए निकले थे। नीरज, पायल को लेकर रतलाम काटजू नगर ससुराल में हरीप्रसाद मेहता के आए थे। यहां से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है हरीप्रसाद के परिवार में दो लोगों को डेंगू होने से नीरज व पायल यहां उनके हाल जानने के लिए आए थे। बीते दो दिनों से वे यहीं रूके थे और आज जाने के लिए निकले तो हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार सालाखेड़ी फोरलेन पर पहुंची थी कि दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार रोड के दूसरी गई तो उसे दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची