रतलाम,5दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। चुनाव निपटने के बाद साल के अंतिम माह में पुलिस कप्तान ने जिलेभर के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पेंडिंग अपराधों का निकाल सहित कई आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर एक टीम का गठन भी किया गया । इधर पुलिस कप्तान द्वारा एक एक उपनिरीक्षक सहित दो लोगों को लाइन अटैच करने की भी खबर है। क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान ने संपत्ति संबंधी अपराध बढ़ने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के 10 थाना प्रभारियों को शोकॉज नोटिस भी जारी किए ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी गौरव तिवारी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र थाने में पदस्थ उप निरीक्षक विजय सागरिया और एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है।
रतलाम के चारों थाना प्रभारी सहित 10 को शोकाज नोटिस
क्राइम मीटिंग में एसपी गौरव तिवारी ने जिला में बढ़ती चोरी और लूट की वारदातों पर सख्त नाराजगी जाहिर की और वारदातो पर नियंत्रण एवं पूर्व की वारदातों को सुलझाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए ।एसपी गौरव तिवारी ने संपत्ति संबंधी अपराध के मामलों में स्टेशन रोड, माणक चौक, औद्योगिक क्षेत्र और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी सहित जावरा शहर थाना प्रभारी, जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी एवं नामली ,ताल आलोट और बिलपांक थाना प्रभारियों को शोकाज नोटिस भी जारी किए हैं। क्राइम मीटिंग के दौरान अलग-अलग मामलों में लगभग 20 से अधिक शोकाज नोटिस दिए गए हैं ।
जिले में 1200 शिकायतें पेंडिंग, एसपी ने जताई नाराजगी
क्राइम मीटिंग में एसपी ने पेंडिंग शिकायतों को भी 2 हफ्ते में निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 1200 शिकायतें पेंडिंग है, जिसमें जनसुनवाई, एसपी ,डीआईजी और पीएचक्यू लेवल की शिकायतें शामिल है।
लंबित अपराधों की समीक्षा
बुधवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने सालभर से लंबित अपराधों का निराकरण किए जाने को लेकर अपराधों की समीक्षा भी की। साथ ही लंबित पड़े मामलों का निराकरण साल के अंत तक हर हाल में करने के निर्देश भी दिए है। महिला संबंधी अपराधों के निराकरण के लिए एसपी ने 15 दिन का समय अधिकारियों को दिया है। वहीं साल भर से लंबित अपराधों के लिए माह के अंत तक का समय दिया गया है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी पर कार्रवाई के लिए टीम गठित
फोन कर बैंक एटीएम का नंबर लेकर आमजन को चपत लगाने वाले ठगों से निपटने के लिए भी पुलिस ने प्लान बनाया है। एसपी ने इसके लिए 12 लोगों की विशेष टीम का गठित की है, जो कि सिर्फ इस तरह के अपराधों का निराकरण करेगी। इसका प्रभारी जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी को बनाया गया है। एसपी के अनुसार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में अधिकांश फोन काल झारखंड एवं दूसरे राज्यों से आते हैं ,यह टीम इन राज्य में जाकर भी पड़ताल करेगी ।
एक्सीडेंट रोकने के होंगे उपाय
क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी गौरव तिवारी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में पिछले 2 वर्षों में हुए एक्सीडेंट के कारण जानने और दुर्घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण के निर्देश दिए ,ताकि दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाया जा सके और यदि दुर्घटना स्थल पर कोई निर्माण की खामियां है तो संबंधित एजेंसी से संपर्क कर उसे दुरुस्त कराया जा सके। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जिले में अभी 4 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां निर्माण खामी है इसके लिए कलेक्टर को भी लिखा गया है। क्राइम मीटिंग के दौरान एएसपी प्रदीप शर्मा सहित जिलेभर के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई