रतलाम 9 दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रतलाम जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा। मतगणना 11 दिसम्बर को प्रातः 8बजे से प्रारम्भ हो जाएगी। मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने किया। मतगणना स्थल को लेकर की गई व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मतगणना स्थल के आसपास यातायात व्यवस्था सम्बन्धी जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना दिवस पर नगर निगम तिराहा,महाराजा रतनसिंह प्रतिमा, अमरेश्वर मंदिर से आरोग्यम हॉस्पिटल तक समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। कॉलेज में तीन प्रवेश द्वार है जिनमें से प्रवेश द्वार क्रमांक 1 एवं 2,आवागमन के लिए पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे। प्रवेश द्वार क्रमांक 3 से प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारी,प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि, मीडियाकर्मी के चार पहिया एवं दो पहिया वाहन प्रवेश कर सकेंगे तथा अन्य सभी आमजनों के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
पार्किंग की दृष्टि से ग्राउण्ड को तीन हिस्सों में बांटा
पार्किंग की दृष्टि से कॉलेज ग्राउण्ड को तीन हिस्सों में बांटा गया है। प्रवेश द्वार से एंट्री के उपरान्त बाएं तरफ प्रथम भाग में प्रत्याशी, उनके प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मियों के चार पहिया व दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। मध्य भाग में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के वाहन पार्क किए जा सकेंगे। ग्राउण्ड के तीसरे भाग में मतगणना के उपरान्त प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। छतरी पुल के पास से एनसीसी आफिस वाला रास्ता समस्त प्रकार के वाहनों एवं पैदल आवागमन के लिए प्रतिबन्धित रहेगा। नगर सुधार किराये से मोचीपुरा, पुराना कलेक्टर कार्यालय की तरफ वाहन का आवागमन होगा। इसी प्रकार छतरी पुल से नाहरपुरा की ओर जाने वाले वाहन नगर निगम तिराहा महाराजा रतनसिंह प्रतिमा के पास से पैलेस रोड़,महलवाड़ा, डालुमोदी बाजार, सूरज पौल,मोचीपुरा, खिड़की दरवाजा की तरफ वाहनों का आवागमन हो सकेगा। जनता लांड्री, पूर्णेश्वर मंदिर से किरण टाकिज तरफ सभी प्रकार के वाहन, नाहरपुरा तिराहा से अण्डा गली, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकिज, सैलाना बस स्टेण्ड की तरफ सभी प्रकार के वाहन आवागमन कर सकेंगे। लोकेन्द्र टाकिज से शासकीय अस्पताल तक हल्के वाहन आ जा सकेंगे। इसी प्रकार आरोग्यम हास्पिटल से सिविल हास्पिटल की तरफ हल्के वाहन आवागमन कर सकेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक ने परिवर्तित मार्ग एवं यातायात की व्यवस्था का पालन करने की नागरिकों से अपील की है।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.