नई दिल्ली,10दिसम्बर। विजय माल्या को आज एक बड़ा झटका लगा है। लंदन की अदालत ने सोमवार को उन्हें भारत वापस भेजे जाने का आदेश सुनाया है, जहां उन पर 9,000 करोड़ रुपए के तथाकथित बैंक धोखाधड़ी और धन शोधन के आरोप में मामले लंबित हैं।
वेस्टमिनस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट की चीफ मजिस्ट्रेट जज एमा अर्बथनॉट ने अपने आदेश में कहा कि भारतीय जांच एजेंसियों सीबीआई और ईडी द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए माल्या को भारत वापस भेजा जा सकता है। इसके बाद जज ने माल्य प्रत्यर्पण मामले को विदेश मंत्री के पास भेज दिया।
आज का यह आदेश बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है जो एक हाई-प्रोफाइल प्रत्यर्पण से जुड़ा है। सरकार कई महीनों से माल्या को लंदन से वापस देश में लाने का प्रयास कर रही थी।
वहीं कोर्ट का आदेश आने से पहले माल्या ने कहा कि वह भारतीय बैंकों का मूलधन वापस करने के लिए तैयार हैं और उनका यह प्रस्ताव बिल्कुल भी फर्जी नहीं है।माल्या ने कहा कि उनकी कानूनी टीम अदालत के आदेश का अध्ययन करेगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए कदम उठाएगी। कर्नाटक हाईकोर्ट को दिए गए सेटलमेंट प्रस्ताव के बारे में माल्या ने कहा कि उन्होंने अदालत से आग्रह किया है कि यदि यह सेटलमेंट किया जाता है तो सबसे पहले किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान किया जाए।
लंदन की मजिस्ट्रेट कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण के मामले से जुड़ी सुनवाई पिछले साल 4 दिसंबर को शुरू हुई थी। इसमें कई सुनवाई हुईं और सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय ने कई सबूत पेश किए।
Trending
- रतलाम: 43 लाख रुपए से अधिक की लागत के विकास कार्यों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमिपूजन व लोकार्पण
- रतलाम नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर – विधायक चेतन्य काश्यप, दिलबहार चौराहा से महाराजा सज्जनसिंहजी की प्रतिमा तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की विशेष जनसुनवाई से मिला महिला को न्याय,दो करोड़ की भूमि मुक्त कराई, महिला को कब्जा दिलाया
- रतलाम: पिपलोदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में हुए गोलीकांड के आरोपी का अवैध अतिक्रमण हटाया, आधी रात तक मौके पर मौजूद रहे कलेक्टर और एसपी
- रतलाम:फैयाज मंसूरी शहर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत
- रतलाम: पिपलोदा क्षेत्र के ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद में चली गोली, मौके पर पुलिस बल तैनात
- रतलाम: निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम में सब इंजीनियर एवं समयपाल का नए सिरे से कार्य विभाजन, जानिए निगम के पीडब्ल्यूडी और जल प्रदाय विभाग में अब किस तरह रहेगी व्यवस्थाएं
- रतलाम: इंडस्ट्रीयल क्षेत्र के कारखाने से लाखों का सामान चोरी, बदमाशों ने मेन गेट सहित पांच ताले चटकाए