रतलाम,2जनवरी(खबरबाबा.काम)। कालुखेडा पुलिस व्दारा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के विशेष अभियान के तहत एएसपी प्रदीप शर्मा के निर्देशन एवं जावरा सीएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व मे 6 लाख रुपए से अधिक का अवैध डोडा चूरा और 10 पेटी के लगभग अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना कालूखेड़ा के ग्राम रिछादेवडा में फ्लाईआंग स्क्वाईड रतलाम ने मुखबिर सुचना पर ग्राम रिछादेवडा में बंशीलाल पिता बगदीराम उम्र-35 साल निवासी रिछादेवडा के मकान के बाहर खडी बिना नम्बर की काले कलर की स्कारपियो गाडी से 8 कट्टे अवैध डोडाचुरा तथा 10 पेटी अवैध शराब की । जिसमें 5 पेटी देशी प्लेन तथा 5 पेटी मसाला शराब जप्त किया । पुलिस ने आरोपी बंशीलाल के मकान से 11 कट्टे डोडाचुरा जप्त किया तथा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी बंशीलाल का भाई भरतलाल फरार हो गया । आरोपी बंशीलाल से जप्त शुदा कुल 4 क्विंटल 29 किलों डोडाचुरा तथा 10 पेटी अवैध शराब तथा एक काले कलर की बिना नम्बर की स्कारपियो गाडी जप्त की गई । जिस पर से थाना कालुखेडा पर अपराध क्र 03/2.1.19 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 34(2) आबकारी अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड लेकर आरोपी बंशीलाल से अवैध मादक पदार्थ तथा अवैध शराब के संबंध में पूछताछ की जावेगी । जब्त डोडा चूरा का मूल्य लगभग साढे छह लाख है और अवैध शराब बीस हजार के लगभग की है।
इनकी रही भूमिका
इस सराहनीय कार्य मे थाना कालूखेड़ा के थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एस. राठौर,उनि डी.एस.सौलंकी , पउनि राजश्री सिसोदिया , सउनि जे.सी.यादव , प्रआर. शिव नामदेव ,प्रभार शिव मंडल , प्रभार सरजुदास बैरागी , आर अनिल साँलंकी , प्रभार. 525 कलसिह , आर.516 राजेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.