रतलाम,11 फरवरी(खबरबाबा.काम)। ऑल इंडिया बार काउंसिल एवं स्टेट बार काउंसिल के आव्हान पर 12 फरवरी को जिले के अभिभाषक अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रतिवाद दिवस मनाएंगे। इन मांगो के संबंध में जिला अभिभाषक संघ ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक निर्देश अनुसार सोमवार को साधारण सभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद अपनी मांगो का ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा।
जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष संजय पंवार एवं सचिव दीपक जोशी ने बताया कि अभिभाषकों ने साधारण सभा के बाद जिला न्यायालय में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश विवेक श्रीवास्तव एवं कलेक्टोरेट पहुंचकर एसडीएम प्रवीण फूलपगारे को ज्ञापन दिए। इनमें बताया गया कि भारतीय विधिज्ञ परिषद द्वारा पारित मांगो का प्रस्ताव न्यायोचित एवं आवश्यक है। इसपर तुरंत अमल किया जाना चाहिए।
ज्ञापन में प्रत्येक अभिभाषक को चेम्बर, बैठक व्यवस्था, पुस्तकालय की सुविधा देने, वार्षिक बजट में अभिभाषकों के लिए 5 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने एवं नए अभिभाषकों को न्यूनतम 10 हजार रुपए आरंभ में देने की मांग की गई है। अभिभाषकों को आर्थिक सुरक्षा देने के साथ-साथ वार्षिक बजट की राशि का उपयोग राज्य अधिवक्ता संघ के माध्यम से करने की व्यवस्था देने का आग्रह भी किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि तेलंगाना सरकार ने वर्ष 2015 से 100 करोड़ का प्रावधान प्रतिवर्ष किया है। जबकि, वहां सिर्फ 25 हजार अधिवक्ता ही कार्यरत है। ज्ञापन में अभिभाषकों की आवास समस्या गौर करने, विभिन्न पदों पर योग्य एवं सक्षम अभिभाषकों को ही नियुक्त करने की मांग भी की गई है। इस दौरान जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: भाजपा के पूर्व पार्षद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग,अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत