रतलाम 21 फरवरी (खबरबाबा. काम) । मुख्यमंत्री कमलनाथ कल 22 फरवरी को रतलाम जिले के नामली आएंगे। मुख्यमंत्री नामली में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य शासन की जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र तथा किसान सम्मान ताम्र पत्र मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किए जाएंगे। प्रथम चरण में इस योजना के तहत रतलाम जिले के 40 हजार से भी ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। रतलाम तहसील के साढ़े नौ हजार से ज्यादा किसानों के 41 करोड़ के कर्ज माफ होंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सांसद रतलाम झाबुआ कांतिलाल भूरिया, सांसद उज्जैन आलोट चिंतामणि मालवीय, सांसद मंदसौर जावरा सुधीर गुप्ता, विधायक सैलाना हर्षविजय गेहलोत, विधायक आलोट मनोज चावला,विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप,विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा रहेंगे। कार्यक्रम नामली की कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर 12:30 बजे से आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री 197 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्यां का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे
22 फरवरी को नामली में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ विभिन्न शासकीय विभागों के लगभग 197 करोड़ रुपये लागत के 30 निर्माण कार्यों का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 57 करोड़ 81लाख रुपये से ज्यादा लागत के 12 निर्माण कार्यां का लोकार्पण किया जाएगा। इसके अलावा139 करोड़ 18 लाख रुपये से ज्यादा लागत के18 निर्माण कार्यां का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। जिन विभागों के निर्माण कार्यां का लोकार्पण, शिलान्यास होगा उनमें लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, विद्युत वितरण कंपनी, जल संसाधन तथा स्थानीय प्रशासन विभाग सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कमलनाथ 22 फरवरी को दोपहर 1.15 बजे जिले के नामली आकर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे विभिन्न शासकीय विभागों के निर्माण कार्यां का लोकार्पण, शिलान्यास भी करेंगे। मुख्यमंत्री इसी दिन दोपहर 2.45 बजे नामली से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में