रतलाम 22 फरवरी(खबरबाबा.काम)। मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज शुक्रवार को रतलाम आगमन पर हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, किसान कल्याण तथा कृषि विकास उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव, सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत, आलोट विधायक मनोज चावला तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएम कमलनाथ का आत्मीय स्वागत किया।
उज्जैन संभाग के कमिश्नर अजीत कुमार, आई.जी. राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एस.पी. गौरव तिवारी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की अगवानी की। इस अवसर पर अन्यअधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। श्री कमलनाथ दोपहर 1:20 पर नामली स्थित हेलीपैड पर पहुंचे तथा वहां से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए।
नामली में कार्यक्रम शुरु
मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में नामली में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ वितरण का शुभारंभ किया गया । योजना के तहत रतलाम जिले के 40 हजार से भी ज्यादा किसानों के 134 करोड़ रुपए से अधिक राशि के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय विभागों के लगभग 197 करोड़ रुपए लागत के 30 निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी कर रहे है।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन