रतलाम,21फरवरी(खबरबाबा.काम)। जिले में किसान कर्ज माफी योजना के लाभ वितरण के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ के रतलाम दौरे के ठीक पहले शासन ने रतलाम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संचालक मंडल की जगह प्रशासक नियुक्त कर दिया है। आदेश आते ही तत्काल नए प्रशासक ने गुरुवार शाम को चार्ज भी ले लिया है।
संचालक मंडल को भंग कर उक्त नियुक्ति के पीछे कारण बोर्ड के कोरम में आधे से अधिक सदस्य नहीं होना बताया जा रहा है, जिस कारण से कई महत्वपूर्ण मामलों में किसी भी प्रकार का फैसला नहीं हो पा रहा था। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे, कि जिला सहकारी बैंक के बोर्ड जल्द ही भंग हो सकते है, लेकिन शासन ने अपने स्तर पर सभी जगह से जानकारी जुटाई और बोर्ड को भंग करने के बजाए उनके उसके अल्पमत में आने की जानकारी मिलते ही वहां पर प्रशासक नियुक्त किए जाने से जुड़े आदेश जारी कर दिए।
अधूरा था कोरम
उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया ने बताया कि जिला सहकारी बैंक में कोरम के अभाव में बोर्ड अल्पमत में आ गया था। बोर्ड के दो सदस्यों के दिवंगत होने व चार रिक्त होने के साथ ही चार सोसायटियां 12 माह से ओवरड्यू होने के चलते इस प्रकार के हालात बने है। इसी कारण से संचालकों को हटाकर प्रशासक को नियुक्त किया गया है। शासन ने उपायुक्त सहकारिता श्री गोडरिया को ही प्रशासक नियुक्त किया है ,उनके अनुसार गुरुवार शाम को उन्होंने चार्ज संभाल लिया है।
Trending
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल