रतलाम,18फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम नगर निगम के आयुक्त पदस्थ किए गए आईएएस सतीश कुमार एस सोमवार सुबह कार्यभार ग्रहण करने के लिए रतलाम आए, लेकिन वर्तमान आयुक्त एस.के. सिंह के शहर में नहीं होने कारण नए आयुक्त ने चार्ज नहीं लिया। आयुक्त एस.के सिंह के कहीं अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होने के कारण नए आयुक्त के कार्यभार ग्रहण करने को लेकर असमंजस का माहौल बना हुआ है।
वर्ष 2013 बेच के आईएएस सतीश कुमार एस का 14 फरवरी को खरगोन जिला पंचायत सीईओ से रतलाम नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरण किया गया था,जिसके बाद वह सोमवार सुबह रतलाम पहुंचे। सोमवार दोपहर को सर्किट हाउस पर ही दस्तावेज बुलाकर उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग दी ।इसके बाद नगर निगम में उनके चार्ज लेने का इंतजार होता रहा। लेकिन शाम 6:30 बजे तक भी सतीश कुमार एस चार्ज लेने नगर निगम नहीं पहुंचे।
असमंजस का माहौल
आईएएस सतीश कुमार एस के रतलाम नगर निगम आयुक्त स्थानांतरित होने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस ऑर्डर में संशोधन हो सकता है ।इसका प्रमुख कारण पूर्व आयुक्त एस.के .सिंह का कहीं अन्यत्र स्थानांतरण नहीं होना था। सोमवार को भी नए आयुक्त सीधे नगर निगम नहीं पहुंचकर सर्किट हाउस पहुंचे और उन्होंने वहीं निगम अधिकारियों से पत्र मंगाकर अपने ज्वाइनिंग लेटर पर साइन किए। सतीश कुमार एस के रतलाम पहुंचने के बाद दिन भर नगर निगम में उनके चार्ज लेने का इंतजार होता रहा। लेकिन शाम तक भी नगर निगम पहुंचकर श्री कुमार ने चार्ज नहीं लिया। आइएएस सतीश कुमार के रतलाम आकर भी चार्ज नहीं लेने और वर्तमान आयुक्त एसके सिंह के सबंध में स्पष्ट आदेश नहीं आने पर अभी भी आयुक्त पद को लेकर असमंजस बना हुआ है। इस संबंध में आईएएस सतीश कुमार एस ने सिर्फ इतना कहा कि अभी उन्होंने चार्ज नहीं लिया है।
Trending
- रतलाम: अचल संपत्ति अंतरण नियम में संशोधन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर डागा ने मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को दिया धन्यवाद
- रतलाम: खाली पड़ी संपत्ति को किराए पर देकर नगर निगम बढा सकेगा अपनी आमदनी, अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 में संशोधन, जानिए क्या रहेंगे नियम
- रतलाम: क्राइम ब्रांच के पूर्व प्रभारी रमेश तिवारी का इन्दौर में निधन,शनिवार को होगा अंतिम संस्कार
- रतलाम: नहीं थम रही वाहन चोरी की वारदाते, अज्ञात बदमाशों द्वारा तीन दुपहिया चोरी
- इंदौर हादसा: पूरे इंदौर में शोक की लहर, अब तक 35 लोगों के शव मिले, सर्चिंग अभियान जारी, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी इंदौर पहुंचे
- रतलाम: नामली क्षेत्र के ग्राम सेमलिया में दो पक्षों के बीच विवाद, पुलिस के सामने ही हाथापाई, दोनों पक्षों के 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज, रात में ही सभी गिरफ्तार
- विधायक क्रिकेट महोत्सव -पहले ही दिन 160 फार्म वितरित किए गए, 200 से अधिक टीमें करेगी शिरकत,- 16 अप्रैल से होगी शुरूआत, फार्म जमा कराने की अंतिम तारीख 3 अप्रैल
- रतलाम: शहर में चल रहा बुक बैंक, नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा पाठ्य पुस्तकें, 1 अप्रैल तक रहेगा चालू