रतलाम,20फरवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम पुलिस के प्रयासों का असर अब दिखाई देने लगा है। बुधवार को जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासरत बांछड़ा समाज के 10 युवाओं को भी रोजगार प्रशिक्षण के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया है। उल्लेखनीय की इसके पूर्व भी कंजर समाज के 25 के लगभग युवाओं को रोजगार परीक्षण के लिए रतलाम पुलिस द्वारा हैदराबाद और छिंदवाड़ा रवाना किया गया था।
ज्ञातव्य की एसपी गौरव तिवारी की पहल पर जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् समाज के पिछड़े वर्ग जिसमे कंजर समुदाय, बांछडा समुदाय और वनांचल क्षेत्र के लोगो को समाज की मुख्यधारा मे जोड़ने के लिये जागरूकता अभियान चलाकर इन समाज के युवाओं के रोजगार का प्रबंध भी किया जा रहा है । इसके लिए रतलाम पुलिस द्वारा मल्टीनेशनल कंपनियों से चर्चा कर लगातार आलोट ,ताल,ढोढर और आदिवासी अंचल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के दौरान मल्टीनेशनल कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा समाज के युवाओं को रोजगार के लिए चयन भी किया गया। युवाओं को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पहले चरण में 6 फरवरी को कंजर समाज के 23 युवाओं को कौशल उन्नयन एवं रोजगार प्रशिक्षण के लिए रतलाम से ट्रेन द्वारा छिंदवाड़ा रवाना किया गया था। दूसरे चरण में बुधवार सुबह बाजार समाज के 10 युवाओं को रोजगार परीक्षण के लिए छिंदवाड़ा रवाना किया गया। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि एलएनटी कंपनी द्वारा इन युवाओं का चयन किया गया है। इन्हें एक माह छिंदवाड़ा और दो माह हैदराबाद में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं का रहना, खाना, ट्रेनिंग सभी कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा । प्रशिक्षण के बाद सभी युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन