भोपाल,14फरवरी(खबरबाबा.काम)। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मध्यनजर संगठन की बड़ी सर्जरी की है. एमपी बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने बुधवार को प्रदेश के 11 जिलों के जिलाध्यक्षों को बदला है.
राजधानी भोपाल के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह को हटाकर विकास विरानी को जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में इन जिलों को परिणाम ठीक नहीं आये थे, जिसके बाद यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने श्योपुर, भिंड, मुरैना, अशोकनगर, छतरपुर, डिंडौरी, भोपाल, अलीराजपुर, रतलाम, मंदसौर और अनूपपुर जिले के वर्तमान जिला अध्यक्षों को हटाकर नए जिला अध्यक्ष बनाए हैं. संठगन के काम में लापरवाही और खराब फरफॉर्मेंस के चलते इन जिलाध्यक्षों की छुट्टी की गई है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को फ्रीहैंड दिया था.
लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए कुछ जिलों को जिलाध्यक्षों को और बदला जा सकता है. आपको बता दें कि श्योपुर से गोपाल आचार्य, मुरैन से केदार सिंह यादव, भिंड से नाथू सिंह गुर्जर, अशोकनगर से धर्मेंद्र रघुवंशी, छतरपुर से मलखान सिंह, डिंडौरी से संजय साहू, भोपाल से विकास विरानी, अलीराजपुर से किशोर शाह, रतलाम से राजेंद्र लुनेरा, मंदसौर से राजेंद्र सुराणा और अनूपपुर से बृजेश गौतम को संठन की नई जिम्मेदारी दी गई है.
रतलाम में क्यों हुआ बदलाव
रतलाम भाजपा जिला अध्यक्ष का बदलना लगभग तय माना जा रहा था। गुटबाजी पर जिलाध्यक्ष के ढुलमुल रवैए और कई मामलों में ठोस निर्णय नहीं ले पाने के कारण विधानसभा चुनाव के पूर्व भी पार्टी का एक धड़ा संगठन में बदलाव के पक्ष में था ,लेकिन उस समय चुनाव को देखते हुए बदलाव नहीं किया गया था।इसके बाद विधानसभा चुनाव के दौरान जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे समर्थकों ने जिला अध्यक्ष के खिलाफ खुलकर विरोध जता दिया था, वही चुनाव में उन पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में कार्य न करने का आरोप भी लगे थे। इसके बाद जिला अध्यक्ष का बदलना तय हो गया था। लेकिन रतलाम जिला अध्यक्ष के लिए जिस तरह राजेंद्र सिंह लुनेरा का नाम आया वह अन्य दावेदारों और कार्यकर्ताओं के लिए चौंकाने वाला है। हालांकि रतलाम जिले के तीनों भाजपा विधायक एक सप्ताह पूर्व ही राजेंद्र सिंह लुनेरा को लेकर प्रदेश संगठन से मुलाकात कर आए थे, जिसके बाद काफी हद तक तस्वीर साफ हो चुकी थी।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन