रतलाम,13मार्च(खबरबाबा.काम)। रातो रात सरकारी जमीन पर कब्जा कर करीब सत्तर झोंपड़ियो की एक बस्ती को बुधवार को प्रशासन ने सख्ती से हटा दिया।
सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लो, सरकार मकान बनाने के लिए तीन लाख रुपए भी देंगी और कब्जे वाली जमीन आपकी हो जाएगी।’ कुछ इसी तरह की अफवाह सुनकर लोगों ने अमृत सागर तालाब के समीप गार्डन के सामने पड़ी खाली जमीन पर कब्जा कर लिया । देखते ही देखते दो दिन में वहां बस्ती बस गई। जिसे जहां जगह मिली, उसने वहां बांस-बल्ली गाड़े और तिरपाल , पतरे डालकर झोपड़े बना लिए। यह देख आसपास के रहवासी भी घबरा गए थे। आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन के संज्ञान में जैसे ही ये बात आई। प्रशासन का अमला तहसीलदार गोपाल सोनी के नेतृत्व में पहुंचा एवं झोंपड़ियो को हटाया। बताया जाता है कि केवल सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लालच में ही ऐसे लोगो ने जमीन पर झोपड़िया बना ली थी जिनके पहले से मकान बने हुए है।
तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि बस्ती बसते देख आसपास कॉलोनियों के कुछ लोगो की जानकारी पर प्रशासन को अवगत कराया था। प्रशासन की अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम ने अमृत सागर तालाब के सामने सरकारी जमीन पर बने अवैध झोपड़े को खाली कराए बाद के उन्हें तोड़ दिया गया। बताया जाता है कि बीते चार ,पांच दिनो मे ही देखते देखते यहां करीब सत्तर झोपडे तन गए थे। अतिक्रमण हटाने गई टीम में आरआई मेहरबान सिंह, पटवारी तेजवीर चौधरी, मुकेश बग्गड़, संदीप सहित आदि उपस्थित थे। अतिक्रमण हटाने दौरान दो थानो का बल भी तैनात था।
Trending
- रतलाम: ये भगवा रंग फेम गायिका शहनाज अख्तर की रतलाम में भजन संध्या,10 जून को होगा आयोजन
- रतलाम: 31 लाख की राशि से बनने वाले फोरलेन और डामर रोड का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन
- रतलाम: मुनि भगवंत के आगमन पर निकला वरघोड़ा, धर्मसभा भी हुई
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का ग्राम हरथली शिविर सम्पन्न, 141 मरीजों की हुई जाँच
- रतलाम: नूतन गणिवर्य श्री कल्याण रत्न विजय जी म. सा. का 80 से अधिक साधु साध्वी भगवंतों के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ
- रतलाम: धर्मनिष्ट होकर देश, धर्म और संस्कृति से जुडे़ रहे – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी,- रविवार को होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का विश्राम सत्र- चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का छटा दिन
- रतलाम: कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की एक और बड़ी कार्रवाई-स्वयं जाकर 34 पीड़ितों को उनके प्लाट का कब्जा दिलाया
- रतलाम: संत भगवान के प्रतिनिधि के रूप में देश, धर्म और संस्कृति जागरण का कार्य करते है – महामण्डलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी, – चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का पांचवा दिन