रतलाम,24मार्च(खबरबाबा.काम)। अमृत सागर रोड पर मोबाइल फोन पर बात कर घर जा रहे बंगाली कारीगर से लूट हो गई। लूट की ये वारदात शुक्रवार रात की है, जिसकी शिकायत पर थाना माणक चौक पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया।
फरियादी की माने तो पहले दो बदमाश उसका मोबाइल लूट कर ले गए थे, जिसके बाद मदद के बहाने पीछे से बाइक पर आए बदमाश उसे बैैठाकर ले गए और मारपीट कर पर्स लूट कर ले गए थे।
पुलिस के अनुसार घटना की शिकायत विजयकर पिता मनोरंजनकर महेशो उम्र 42 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल के मदनीपुर हाल मुकाम बाजना बस स्टैंड ने दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह 22 मार्च की रात करीब 10 बजे अमृत सागर तालाब रोड से बाजना बस स्टैंड घर जा रहा था। तभी पीछे से पवन व एक अन्य व्यक्ति आया और उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। उसने जब दोनों को पकडऩे के लिए उनके पीछे दौड़ लगाई तभी बाइक पर पीछे से लाला और एक अन्य व्यक्ति आए और भागने का कारण पूछा, कारण बताने पर मदद के बहाने गाड़ी पर बैठाया और उसे दीनदयाल नगर में पानी की टंकी के पास ले जाकर मारपीट की। बाद में उसकी जेब में रखा पर्स निकाल कर उसमें रखे सात हजार रुपए सहित एटीएम कार्ड व अन्य सामान लूट कर ले गए।
परिचित को बुलाकर मांगी मदद
घटना के बाद पीडि़त ने परिचित को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिचित ने मौके पहुंचकर विजयकर को उसके घर पहुंचाया, उसके बाद पीडि़त थाने पहुंचा और लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार पीडि़त व्यक्ति चांदनी चौक की एक सराफा दुकान पर काम करता है।
Trending
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल
- रतलाम: विधायक दिलीप मकवाना ने जनसंघ से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान कर लिया आशीर्वाद, महा जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बाजनखेड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ किया भोजन