नई दिल्ली, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस ने आज सबसे बड़ा दांव खेल दिया। राहुल गांधी ने आज एलान किया कि कांग्रेस सरकार आने पर 20 फीसदी गरीबों को हर साल 72 हजार रुपये दिए जाएंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने पहले फेज में 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, इस बार 25 करोड़ गरीबों को फायदा पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये बैंक अकाउंट में डाल दिया जाएगा। राहुल ने कहा कि दुनिया में अपनी तरह की यह पहली स्कीम होगी।
सरकार पर पड़ेगा बोझ
बहरहाल, अगर कांग्रेस सरकार आने पर राहुल गांधी की इस योजना को अमलीजामा पहुंचाया जाता है तो सरकार पर 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। इसलिए इसे अमलीजामा पहनाना इतना आसान नहीं होगा। हालांकि, राहुल ने ये नहीं बताया कि किस तरह इस योजना को लागू किया जाएगा? सरकारी खजाने पर पड़ने वाले बोझ की किस तरह से भरपाई की जाएगी? 20 फीसदी सबसे ज्यादा गरीबों की पहचान कैसे होगी?