रतलाम,14मार्च(खबरबाबा.काम)। शहर में यातायात थाने का बुधवार रात घेराव कर नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 144 के उल्लघंन का केस दर्ज किया है।
डालूमोदी बाजार में नो पार्किंग में खड़ी एक कार के चालान बनाए जाने की बात को लेकर रात में इन लोगों ने थाने का घेराव कर नारेबाजी की थी, जिसके चलते थाना पुलिस ने स्टेशन रोड थाने पर धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।पुलिस ने 23 नामजद लोगों के खिलाफ आचार संहिता के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। स्टेशन रोड पुलिस ने आरक्षक नरेंद्रसिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है।