रतलाम,30मार्च(खबरबाबा.काम)। एक आरोपी को पकड़ने के लिए रतलाम से राजस्थान गई पुलिस टीम में शामिल एक सब इंस्पेक्टर ने बीती रात राजस्थान के पुलिस जवान के पैर पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि राजस्थान पुलिस ने उक्त सब इस्पेक्टर को हिरासत में ले लिया है,वहीं रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बिलपांक थाने में ट्रक कटिंग के मामले की जांच के लिए रतलाम पुलिस की टीम साइबर प्रभारी उपनिरीक्षक विरेंद्र बंदवार, बिलपांक थाने के उपनिरीक्षक अमित शर्मा, सहित दो अन्य पुलिसकर्मी शुक्रवार को मामले राजस्थान के उदयपुर गए थे । वहां पर सूरजपुर पुलिस थाने पर आमद देने के बाद रात को पुलिस टीम होटल में रुकी थी। टीम के अन्य सदस्यों ने जो एसपी गौरव तिवारी को बताया उसके अनुसार रात करीब 12:30 बजे उप निरीक्षक वीरेंद्र बन्दवार से मिलने एक अन्य व्यक्ति होटल आया और वह उसके साथ बिना नंबर की कार में चले गए। इसके बाद देर रात एसआई बंदवार ने होटल में ठहरे अपने साथी पुलिसकर्मियों को फोन लगाकर सूचना दी कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। इस सूचना के बाद जवानों ने राजस्थान पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मदद के लिए सूचना पहुंचाई थी। इस बीच पुलिस के पास जानकारी आई की गोगुंदा के पास एसआई बंदवार ने राजस्थान पुलिस के गोगुंदा थाने पर पदस्थ आरक्षक के पैर में गोली मार दी है। इस घटना के बाद एसआई और उसके साथी व्यक्ति को वहां की पुलिस ने पकड़ लिया। वहां की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि अनुशासन हीनता के मामले में एसआई को निलंबित कर दिया है।
क्या कह रहे हैं एसपी गौरव तिवारी
Trending
- रतलाम: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रतलाम दौरा प्रस्तावित, तैयारियों में जुटा प्रशासन
- रतलाम: सामाजिक कार्यों में जनभागीदारी आवश्यक – विधायक चेतन्य काश्यप- रोटरी कार्डियक एंबुलेंस के लिए पोर्टेबल वेंटीलेटर एवं चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किए
- रतलाम: स्थानांतरण के बाद कार्यालय पहुंचकर एसपी अभिषेक तिवारी स्टाफ से मिलने उनके कक्ष में पहुंचे और सहयोग के लिए दिया धन्यवाद
- ताजा खबर: माफिया अतिक अहमद को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का काफिला मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कुछ देर के लिए रुका, थोड़ी देर बाद हुआ रवाना
- टूटे सारे रिकॉर्ड: भांजे की शादी में किया 8 करोड़ 15 लाख का मायरा, 2.21 करोड़ नकद, एक किलो सोना, 100 बीघा जमीन,गांव के हर परिवार को दिया डेढ़ तोला चांदी का सिक्का, 2 किलोमीटर लंबा मायरे का काफिला निकाला
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का नलकुई शिविर सम्पन्न, 263 मरीजों की हुई जाँच
- युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भूरिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भोपाल में प्रदर्शन के दौरान रोकी थी रेल
- रतलाम: 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, सिद्धार्थ बहुगुणा होंगे रतलाम के नए एसपी, मनोज कुमार सिंह होंगे रतलाम रेंज डीआईजी, जानिए रतलाम के नए एसपी के बारे में