रतलाम 01 मार्च(खबरबाबा.काम)। शुक्रवार को महापौर परिषद की बैठक में निगम के वर्ष 2019-20 के आय-व्यय पत्रक (बजट) पर चर्चा की गई । महापौर परिषद के सदस्यों द्वारा आय-व्यय पत्रक (बजट) के अनुमानित प्रावधानों में रखे गए विभिन्न संशोधनों को बजट में शामिल कर वर्ष 2019-20 वित्तिय वर्ष बजट को सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया साथ ही अन्य प्रस्तावों का भी स्वीकृति प्रदान की गई।
इसके अलावा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास द्वितीय चरण अन्तर्गत कान्वेंट स्कूल तिराहे से सैलाना बस स्टैण्ड तक फोर लेन, दो बत्ती से डाट की पुल तक टू लेन, शहर सराय से दो बत्ती चौराहा तक (न्यू रोड) सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण, फ्रीगंज रोड पर स्ट्रॉम वाटर पाईप लाईन आदि कार्य हेतु प्राप्त दर को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।
रतलाम शहर में घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु आमंत्रित निविदाओं में से न्यूनतम दर को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही 80 फीट रोड का सील कोट करवाने, फुटपाथ पर पेवर ब्लॉक लगाने एवं नागरिकों के बैठने के लिये सीमेन्ट की बैंच लगाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई साथ ही निगम के राजस्व में वृद्धि हेतु निगम से संबंधित करो की बकाया वसूली शत-प्रतिशत किये जाने हेतु चर्चा की गई व इस हेतु शीघ्र कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित को दिये गये।
आयोजित महापौर परिषद की बैठक में महापौर डॉ0 सुनीता यार्दे के अलावा सतीश कुमार ,निगमायुक्तमहापौर परिषद सदस्य प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, मंगल लोढ़ा, सूरजसिंह जाट, ताराचन्द पंचोनिया, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती रेखा जौहरी, श्रीमती मोनिका सोनी, निगम आयुक्त सतीश कुमार एस, सहायक आयुक्त सुश्री गरिमा पाटीदार, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, नागेश वर्मा, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, उपयंत्री सत्यप्रकाश आचार्य, निगम सचिव जसवंत जोशी, लेखाधिकारी विजय बालोद्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह के अलावा अनिल खरे आदि उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: भाजपा के पूर्व पार्षद और अन्य के खिलाफ दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग,अखण्ड ज्ञान आश्रम भक्त मण्डल ने दिया एसपी को ज्ञापन
- रतलाम प्रेस क्लब द्वारा वर्ष 2022 के लिए श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित, आखिरी तारीख 31 मार्च
- रतलाम: गुड़ी पड़वा के अवसर पर नेपाली संस्कृति परिषद रतलाम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
- रतलाम: श्री पंचांन ओसवाल बड़े साथ की गोंठ आज आंबेडकर ग्राउंड पर होगी, तैयारियां जारी,प्रवीण्य सूची में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
- रतलाम: तेंदुआ निकला शिकारी-सरवन क्षेत्र में मूवमेंट,पाटड़ी के बाद नकटीपाड़ा में शिकार, पंजो के निशान देख किया अलर्ट
- रतलाम: जिला अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के साथ मारपीट की वारदात, आरोपी बोले-‘हम यहां के दादा है’
- अफगानिस्तान से लेकर भारत तक भूकंप के तेज झटकों से हिली धरती, लोग घबराकर घरों से बाहर निकले
- रतलाम:विधायक चेतन्य काश्यप के मार्गदर्शन में होगा विधायक क्रिकेट महोत्सव – 16 अप्रैल से 7 मई तक होगा आयोजन, लाखों रूपए की इनामी प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम होगी पुरूस्कृत