रतलाम,15 अप्रैल(खबरबाबा.काम)। रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम एकाएक मौसम ने करवट ली। कई इलाकों में धुलभरी हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। शहर और आसपास के इलाकों में मौसम में आए इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
सोमवार सुबह से ही रतलाम में आसमान पर बादलों का डेरा था, जिसके कारण तेज और चुभती धुप से लोगों को राहत मिली। बता दें कि रविवार को रतलाम में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.लेकिन सोमवार को मौसम के बदलने से गरमी से काफी राहत मिली। शाम को करीब साढे चार बजे आसमान पर छाए काले बादलों और धुल भरी हवाओं ने कुछ देर के लिए अंधेरा कर दिया, जिसके चलते सड़कों पर चल रहे वाहनों की लाइटे जलानी पड़ी। हवाओं के साथ उड़ी धुल ने भी राहगीरों को परेशान किया। बादलों की गरज के साथ हल्की बुंदाबादी लोगों को सुहा रही थी।