रतलाम,10अप्रैल(खबरबाबा.काम)। अरिहंत परिसर में रहने वाले एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। युवक के फांसी लगाने की जानकारी सुबह 11 बजे तक उसके द्वारा दरवाजा नहीं खोलने पर हुई। पड़ौसी ने आकर दरवाजा बजाया तो युवक ने नहीं खोला। बाद में उसने युवक की पत्नी को फोन कर सूचना दी, जिस पर पत्नी व साला घर आया और खिड़की से देखा तो युवक द्वारा फांसी लगाए जाना नजर आया।
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने बताया कि घटना में अरिहंत परिसर निवासी 42 वर्षीय फारूख हुसैन की मौत हुई। फारूख बीते तीन दिन से घर पर अकेला था। उसकीपत्नी मायके गई थी, इस दौरान बच्चे भी वह साथ ले गई थी। सुबह 11 बजे तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला दिखा तो पड़ौसी जावेद उसके यहां पहुंचा और दरवाजा बजाया। दरवाजा बजाने पर भी जब फारूख ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने फारूख की पत्नी निलोफर को फोन कर बुलाया। पत्नी व उसका भाई जब आई तब तक दरवाजा नहीं खुला था। बाद में इनके द्वारा खिड़की में से देखा गया तो वह फंदे पर दिखा। इसके बाद परिवार के लोगों ने खिड़की की जाली निकालकर कमरे में प्रवेश कर दरवाजा खोला और शव को उतारा। सूचना पर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। जांच के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending