रतलाम, 18 अप्रैल (खबरबाबा.काम)। 19 अप्रैल शुक्रवार को हनुमान जंयति का पर्व धार्मिक आयोजनों के साथ मनाया जाएगा। शहर में मंदिरों में धार्मिक आयोजन होगें। श्री सनातन धर्म महासभा एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस 7 वें वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन से संबंधित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गईं।
कार्यक्रम की जानकारी देेते हुये कार्यक्रम प्रमुख कोमल सिंह राठौड, संतोष जाट, अशोक सोनी एवं श्रीमती तारा सोनी ने बताया कि चल समारोह में सबसे आगे अखाडों का प्रतिनिधित्व करते हुये श्री हनुमान जी का चित्र लगे हुुये वाहन, दो बेण्ड, पांच ध्वजा लिये अश्वदल, ढोल मंडली, महिला दल, श्री हनुमान की विशाल प्रतिमा, बग्गियों में विराजित संतगण, पुरूष दल, एम्बुलेन्स मय चिकित्सा दल आदि क्रम में चलेंगे। सनातन धर्म एवं भगवान बजरंगबली के जयकारे लगाते हुये विशाल चल समारोह 19 अप्रैल शुक्रवार को कालिका माता प्रागंण से प्रात: 09.00 बजे से प्रारंभ होगा। प्रारंभ होने के पहले कालिकामाता, राममंदिर, हनुमान मंदिर आदि में पूजा अर्चना की जावेगी, पश्चात धर्मध्वजा एवं कलश पूजन संपन्न होगा।
चल समारोह कालिकामाता से शुरू होकर नगर निगम, महलवाडा, डालूमोती बाजार, माणकचौक, घासबाजार, चौमुखी पूल, नोलाई पुरा, गणेश देवरी, धानमण्डी, शहर सराय, सैलाना बसस्टेण्ड, होता हुआ सज्जन मिल रोड स्थित राम मंदिर पहूूॅच कर, संतो के आशिर्वचन व प्रसादी के पश्चात समाप्त होगा। हनुमान जंयती चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में धर्मप्रेमी बंधुओंं को सम्मिलित होने की अपील श्री सनातन धर्मसभा एवं श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने की है।
Keep Reading
Add A Comment
News
News
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.