रतलाम,1मई(खबरबाबा.काम)। एक ही आईईएमआई नंबर से चलने वाले सैकड़ों अलग-अलग मोबाइल फोन बेचने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने में जिला पुलिस को कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा करीब 350 ऐसे मोबाइल फोन बेचे गए जिनमें आईएमईआई नंबर एक ही है। गिरोह से जुड़े तार सुलझने पर अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा क्षेत्र में एक ही आईएमईआई नंबर पर सेकड़ों मोबाइल फोन बेचे और चलाए जा रहे हैं। इस सूचना पर टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांधी कॉलोनी निवासी नितिन चावला की दुकान पर सर्चिंग की। रतलामी गेट स्थित नितिन चावला 38 साल की दुकान पर जांच में पुलिस ने पाया गया कि वीवो कंपनी के 4 मोबाइल फोन में एक समान आईईएमआई नंबर है।
इंदौर से खरीदे मोबाइल, रतलाम- जावरा में बेचे
पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन चावला ने पूछताछ में जानकारी दी कि उसने अक्टूबर 2018 में इंदौर से 350 मोबाइल खरीदे थे। इन सभी मोबाइल के आईएमईआई नंबर एक ही थे। उसने इन मोबाइल में से 71 मोबाइल फोन जावरा शहर, ढोढर, सुखेड़ा, पिपलौदा में दुकानदारों को बेचे थे। 255 मोबाइल फोन रतलाम शहर में बेचे गए। पुलिस ने नितिन की निशानदेही पर रतलाम के शास्त्री नगर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र ललवानी को भी गिरफ्तार किया है। जीतू ने रतलाम में नाहरपुरा स्थित अपनी दुकान से ये मोबाइल बेचे हैं। साथ ही पुलिस ने इंदौर के सप्लायर त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर निवासी हरीश पिता श्रीचंद पंजवानी को भी गिरफ्तार किया गया है।
इसलिए संगीन है मामला
आईएमईआई का तात्पर्य इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटिटी है। प्रत्येक मोबाइल हेंडसेट का यह एक ऐसा नंबर होता है जो यूनिक है, यानि इस नंबर का विश्व में दूसरा कोई मोबाइल फोन नहीं होगा। आप भले ही अपने मोबाइल फोन में सिम कितनी ही बदल ले लेकिन आपके हेंडसेट का आईएमईआई नंबर वहीं रहेगा। किसी भी तरह के अपराध में मोबाइल फोन का इस्तेमाल पाए जाने पर यह नंबर पुलिस की जांच में सहायक होता है। तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बदलना गंभीर अपराध है।
Trending
- रतलाम: वर्ष 2023-24 के बजट को महापौर परिषद द्वारा स्वीकृति,पार्षद निधि 15 से बढ़ाकर की 20 लाख , कई प्रस्तावों को भी दी स्वीकृति
- रतलाम: 2 लाख के लिए अस्पताल ने बंद कर दिया था पिता का इलाज, बेटी ने की फरियाद तो, तत्काल निजी अस्पताल पहुंच गए कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, आईसीयू में शिफ्ट करवाया और मौके पर ही चेक काट कर बालिका को सौंपा, जानिए आखिर क्या है मामला
- रतलाम: 5 कॉलोनाइजरो पर FIR के बाद 29 और कॉलोनियों के मामले में कार्रवाई की तैयारी, जानिए क्या बोलें कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी
- रतलाम: तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं भूअभिलेख अधिकारी उतरे सामूहिक अवकाश पर, प्रशासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से भी हुए लेफ्ट, वाहन भी जमा कराए, जानिए क्या है मांगे
- रतलाम: 6 कॉलोनियों के मामले में कालोनाइजरों के खिलाफ 420 के तहत धोखाधड़ी का आपराधिक प्रकरण दर्ज, जानिए क्या है मामला
- रतलाम: प्रताप नगर अंडर ब्रिज की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने जताया विधायक चेतन्य काश्यप का आभार
- राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का रूपाखेड़ा (आलनिया) शिविर सम्पन्न, 163 मरीजों की हुई जाँच
- सरवन क्षेत्र के ग्राम पाटडी में बड़े जंगली जानवर द्वारा बकरियों का शिकार,वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची