रतलाम 16 मई (खबरबाबा. काम)। जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 शांतिपुर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराने के उद्देश्य सेदण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधिक्षक रतलाम गौरव तिवारी द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये है।
जिसके अंतर्गत 17 मई शाम 6 बजे के बाद कोई भी चुनाव प्रचार नहीं करेगा तथा 17 मई शाम 6 बजे से 19 मई शाम 6 बजे तक की अवधि के लिये राजनैतिक पदाधिकारी, दल कार्यकर्ता, जुलूस पदाधिकारी, प्रचार पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता इत्यादि जो रतलाम जिले के बाहर से आए थे तथा जो इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही है, वे तत्काल उक्त अवधि से पुर्व रतलाम जिले की सीमा से बाहर चले जाये। अगर कोई इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नही हैऔर वो जानबुझकर रूकते है, तो अपराध की श्रैणी मे माना जायेगा। उनके विरूध लोकप्रतिनीधित्व अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 (2) एवं आईपीसी की धारा 188 के तहत सख्त कार्यवाही कि जायेगी। इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति होटलों, लॉज, सराय, आश्रय गृहो,सार्वजनिक आश्रय गृहो मे कोई बाहरी व्यक्ति पाया जाता है, तो सम्बंधित व्यक्ति एवं होटल संचालको पर भी सख्त कार्यवाही कि जायेगी।
आमजन बाहरी व्यक्ति की सुचना कलेक्टर एवं एसपी को उनके मोबाइल पर दे सकते है।
पुलिस अधिक्षक गौरव तिवारी द्वारा बताया गया कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति होटलों, लॉज, सराय, आश्रय गृहो, सार्वजनिक आश्रय गृहो किसी भी आमजन को दिखता है तो वे कलेक्टर के मो. न. 9977385800 एवं एसपी के मो.न. 7049100454 पर दे सकते है। जानकारी देने वाले की गोपनीयता बरकरार रखी जायेगी। 17 मई की शाम 6 के बाद किसी भी माध्यम से नही कर सकेंगे प्रचार प्रसार
रतलाम जिले में 17 मई की शाम 6:00 बजे बाद किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी मतदान क्षेत्र में चुनाव के संबंध में कोई आमसभा, सार्वजनिक सभा या जुलूस आयोजित नहीं कर सकेगा और न ही उसमें उपस्थित होगा और न ही उसे संबोधित कर सकेगा। किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं हो सकेंगे।
नहीं होगा किसी भी प्रकार से चुनाव प्रचार
इस दौरान चल चित्र टेलीविजन या अन्य सचित्रों द्वारा जनता के सामने किसी चुनाव संबंधी बात का प्रदर्शन नहीं करेगा। कोई संगीत समारोहनृत्य, अभिनय या कोई अन्य मनोरंजन के माध्यम से प्रचार-प्रसार या आमोद-प्रमोद के माध्यम से प्रचार या जनता को प्रभावित करने वाले अन्य कोई चुनाव संबंधी प्रचार-प्रसार नही करेगा।
लाउडस्पीकर का नहीं होगा उपयोग
17 मई की शाम 6:00 बजे के बाद के बाद किसी भी वाहन पर कोई भी लाउडस्पीकर नहीं लगाया जा सकेगा और न ही लाउडस्पीकर के माध्यम से चुनाव प्रचार किया जाएगा।
Trending
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’
- रतलाम: विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा-डाटा प्रबंधन से पता चलेगा कि हम कहां मजबूत और कहां कमजोर, शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारियों की हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
- रतलाम: कल से डाट की पुल से आवागमन बंद, यातायात को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, सैलाना ओवर ब्रिज और राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ेगा यातायात का दबाव
- रतलाम: गिट्टी से भरा डंपर मकान में घुसकर पलटी खाया, चालक घायल
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद