रतलाम 02 जून (खबरबाबा. काम) । जिले के दिव्यांग युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 17 18 एवं 19 जून को आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि दिव्यांग विवाह योजनान्तर्गत जिले में दिव्यांग विवाह योग्य युवक-युवतियों का पंजीयन किया जायेगा। इसके उपरांत इनका परिचय सम्मेलन जनपद एवं निकाय का संयुक्त रूप से होगा जो संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में होगा। 17जून को जनपद पंचायत आलोट, जावरा,पिपलोदा में, 18 जून को जनपद पंचायत रतलाम, बाजना तथा सैलाना में आयोजित होगा। 19 जून को नगर निगम रतलाम क्षेत्र का परिचय सम्मेलन जनचेतना मूक बधिर विद्यालय पोलोग्राउंड रतलाम पर आयोजित किया जाएगा। सभी दिन पंजीयन एवं परिचय सम्मेलन प्रारंभ होने का समय प्रातः 11:00 बजे से रहेगा।
उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा ने इस संबंध में बताया कि मध्य प्रदेश विकलांग विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत एक सदस्य के दिव्यांग होने पर 02 लाख रुपए तथा दोनों दिव्यांग होने पर एक लाख रुपए का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही दिव्यांग विवाह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 48 हज़ार रुपए का लाभ भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त पंजीयन एवं परिचय सम्मेलन में शामिल होने के पात्र दिव्यांग संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय अथवा निकाय कार्यालय में संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यह परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह आयोजन सभी जाति एवं धर्म के दिव्यांगों के लिए निःशुल्क रहेगा। इसमें शामिल होने के लिए युवति की आयु 18 वर्ष तथा युवक की आयु 21 से अधिक होना चाहिए। आयकर दाता न होने का प्रमाण पत्र, निशक्तता,आय, जाति, निवासी, प्रमाणीकरण की प्रति,दोनों परिवार के माता-पिता का सहमित पत्र तथा दोनों का सहमति पत्र, तलाकशुदा, परित्यक्ता,न्यायालयीन प्रकरण में आरोपी, सजायाप्त होने पर प्रमाण पत्र, सहित अन्य जानकारी के साथ दिव्यांग आवेदन कर सकते है।
Trending
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’
- रतलाम: विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा-डाटा प्रबंधन से पता चलेगा कि हम कहां मजबूत और कहां कमजोर, शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारियों की हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
- रतलाम: कल से डाट की पुल से आवागमन बंद, यातायात को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, सैलाना ओवर ब्रिज और राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ेगा यातायात का दबाव
- रतलाम: गिट्टी से भरा डंपर मकान में घुसकर पलटी खाया, चालक घायल
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद