पुणे, 29जून। महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. कोंधवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहत बचाव का काम जारी है. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है.
खबरों के मुताबिक कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिर गई. मलबे में 3 लोग फंसे हैं जिन्हें निकाला जा रहा है. कुल 15 लोगों के फंसे होने की खबर आई थी. बारी बारिश के चलते यह दर्दनाक हादस हुआ. 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार बगल में झुग्गियों पर गिर गई जिसमें सोए कई लोग दब गए. दमकल विभाग के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने कहा कि ‘भारी बारिश के कारण दीवार गिरी. इस घटना के बाद शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है. 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है. मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं. पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है.’
घटना का कारण भारी बारिश बताया जा रहा है. शुक्रवार से मुंबई और पुणे से सटे इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इसके कारण जमीन दरकने की भी खबरें आ रही हैं. मुंबई में बारिश के कारण करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई इलाकों में पेड़ गिरने से लोग घायल हो गए. एक ऐसी ही खबर मुंबई के चेंबूर से आई जहां ऑटो रिक्शा पर एक दीवार गिर गई. घटना 2 बजे रात की है. मलबा हटा लिया गया है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
(साभार-आज तक)
Trending
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- रतलाम: प्रॉपर्टी व्यवसायी व समाजसेवी श्री माँगीलाल गांधी का निधन,परिवार ने उनकी इच्छानुसार किया नेत्रदान
- रतलाम: सरल भाषा में जानिए बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से किसको कितना होगा लाभ, व्यापारियों के लिए क्या है ध्यान रखने की बात, जानिए बजट के बारे में क्या कहते हैं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- रतलाम को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के रूप में मिला नवीन नर्सिंग महाविद्यालय
- यूनियन बजट 2023 : जिसका था इंतजार, वह उम्मीद हुई पूरी,आयकर में बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानिए बजट की खास बातें
- रतलाम: ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी का निधन, आज ग्राम सरवड़ में निकलेगी अंतिम यात्रा
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’