रतलाम,2जून(खबरबाबा.काम)। बिलपांक थाना अंतर्गत बिरमावल चौकी के ग्राम छतरी में शनिवार- रविवार की मध्य रात्रि को अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश सो रहे परिवार की मौजूदगी में घर के अंदर घुसे और मारपीट कर सोने-चांदी के आभूषण और नगदी लूटकर ले गए। एसपी गौरव तिवारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर 10 हजार रुपए इनाम की भी घोषणा की है।
बिरमावल चौकी प्रभारी एएसआई रामजीलाल डूडवे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वारदात ग्राम छतरी निवासी विनोद पिता ईश्वर लाल जाट के यहां हुई। घटना रात करीब 2:00 से 3:00 बजे के मध्य की है । अज्ञात बदमाश मकान के साइड से सहारा लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे और वहां का दरवाजा खोल कर उन्होंने घर के अंदर प्रवेश किया। प्रारंभिक रूप से जो जानकारी सामने आई है उसमें बदमाशों की संख्या 4 या इससे अधिक होना बताई जा रही है । बदमाशों के हाथ में चाकू, हथौड़े और पेचकस थे। बदमाश जब घर की पहली मंजिल पर पहुंचे तो विनोद ने उनका सामना भी किया। बदमाशों ने विनोद के साथ मारपीट भी की।इसके बाद बदमाशों ने अलमारी की चाबी छीनकर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए , वहीं विनोद के पास से 4 हजार रुपए नगद भी छीन लिए । प्रारंभिक रूप से आभूषणों की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपए बताई जा रही है । इधर बदमाशों के घर में घुसने पर परिवार के सदस्यों ने शोर भी मचाया ,जिसके बाद गांव वाले भी वहां पहुंचे ।लेकिन तब तक बदमाश अपना काम कर भाग गए। हालाकी भागने के दौरान बदमाश अपनी एक मोटरसाइकिल नहीं ले जा सके। इधर वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक को भी जप्त कर लिया है ।हालांकि बाइक पर नंबर प्लेट नहीं है।
एसपी ने भी पहुंचकर निरीक्षण किया,बनाई टीम
वारदात की सूचना मिलने पर रविवार को एसपी गौरव तिवारी भी गांव में पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने परिवार के सदस्यों से घटनाक्रम की जानकारी ली ।इसके बाद एसपी ने एसडीओपी ग्रामीण के नेतृत्व में बदमाशों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया और आरोपियों पर 10 हजार रूपए के इनाम की भी घोषणा की। एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि वारदात के पीछे किसी प्रोफेशनल गैंग का हाथ होने की आशंका लग रही है।पुलिस पुरी गंभीरता से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(इमेज:प्रतिकात्मक)
Trending
- शरद पवार ने दो कार्यकारी अध्यक्षों का किया ऐलान, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को बड़ी जिम्मेदारी
- रतलाम: गोलीकाण्ड एवं अन्य गंभीर अपराधों के आदतन अपराधी के 02 पोल्ट्री फार्म पर पुलिस प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
- रतलाम: औधोगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस को मिली सफलता,वाहन चोरों पर बड़ी कार्यवाही , तीन वाहन चोरों को पकड़ कर जप्त किए चोरी के वाहन
- रतलाम जिले में आज 2 लाख 38 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में आएंगे एक साथ एक-एक हजार रूपए,मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित करेंगे लाडली बहनों के खातों में राशि
- रतलाम: महाकाल के भजनों के साथ भगवामय होगी कल की शाम,- रतलाम में पहली बार ‘ये भगवा रंग’ फेम गायिका की भजन संध्या
- रतलाम: सफाई कामगारों का आर्थिक शोषण नहीं हो, उनको काम के घंटों के आधार पर राशि मिले,सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने रतलाम में बैठक लेकर दिए निर्देश
- रतलाम: कायाकल्प योजना के तहत विभिन्न वार्डों में 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का भूमि पूजन, विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा-जन कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारा है,- लाडली बहना योजना के तहत बहनों को स्वीकृति पत्र किए वितरित
- रतलाम: डंपर की चपेट में आने से 3 वर्षीय बालिका की मौत, बाइक चालक भी हुआ गंभीर रूप से घायल