रतलाम 4 सितम्बर 2019/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या अधिक आयु के हैं, इसमें महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट रहेगी तथा जो आयकरदाता नहीं है तीर्थ दर्शन लाभ ले सकेंगे।
योजना के तहत आवेदक एक या एक से अधिक स्थान के लिए यात्रा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं परंतु वह केवल एक ही स्थान की यात्रा कर सकेगा। यदि लॉटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा हेतु आवेदक का चयन होता है तब जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में ऊपर है, उस स्थान के लिए उसे चयनित समझा जाएगा। यदि किसी व्यक्ति का चयन यात्रा के लिए हो जाता है और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की सूची में भी उसका नाम है, तब बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रतलाम जिले से आगामी 5 सितंबर को रामदेवरा जाने वाली यात्रा में जिले के यात्री सम्मिलित होंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा ने बताया कि इस यात्रा के लिए पौने तीन सौ के आसपास आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यात्रा में 65 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी यदि साथ यात्रा कर रहे हैं तो उन्हें अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है। इसी प्रकार 60% दिव्यांगता वाले व्यक्ति भी यात्रा हेतु पात्र हैं उन पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा। इस दिव्यांग को अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता रहेगी। जिले में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्य अधिकारी रहेंगे। जिले से एक पर्यवेक्षक जो पद में तहसीलदार अथवा उसके समकक्ष होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ ट्रेन में यात्रा करेगा।
जिले को आवंटित निर्धारित कोटे से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में यात्रियों का चयन कंप्यूटराइज्ड लाटरी से किया जाएगा। निर्धारित कोटे से 10 प्रतिशत अतिरिक्त तीर्थ यात्रियों की पृथक से सूची तैयार की जाएगी। जिन व्यक्तियों का यात्रा के लिए चयन नहीं होता है तो उनके आवेदन पत्र यथावत रहेंगे और भविष्य में होने वाली उन्हीं स्थानों की यात्रा के लिए उन व्यक्तियों को पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। व्यक्ति केवल यह आवेदन देगा कि वह उस नवीन तिथी जिसके लिए लॉटरी निकाली जा रही है, उस तिथि पर यात्रा करने हेतु सहमत है।
Trending
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
- रतलाम: यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश
- रतलाम: डीजे वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, वाहन चालक भागकर थाने पहुंचा, थाने के बाहर पहुची भीड़ द्वारा चालक को उनके हवाले करने की मांग, पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को किया नियंत्रित
- रतलाम: फोरलेन पर हुआ हादसा, वाहनों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग
- भोपाल: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस के स्थानांतरण, रतलाम कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम बने उज्जैन कलेक्टर