नई दिल्ली,30सितम्बर2019/ उत्तर प्रदेश सहित बिहार में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। बारिश और बाढ़ से हाल के दिनों में 80 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। पिछले 60 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लौटते हुए मानसून में इतनी ज्यादा बारिश हो रही है। वहीं, सितंबर की बात करें तो इस महीने में सामान्य से 48 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। सोमवार को इसी तरह बारिश होती रही तो पिछले 102 सालों का रिकॉर्ड टूट सकता है।
देशभर में सितंबर में 247.1 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है। साल 1901 के बाद यह तीसरी बार है, जब इतनी अधिक बारिश हुई है। साल 1901 के बाद साल 1917 के सितंबर में 285.0 मिलीमीटर बारिश हुई थी, जबकि साल 1983 के सितंबर में 255.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। सोमवार तक करीब आठ मिमी भी बारिश हुई तो साल 1983 का रिकॉर्ड टूटना तय है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देश के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में सोमवार को भी देशभर में भारी बारिश होती रही तो यह साल 1917 के रिकॉर्ड के करीब पहुंच सकता है और संभावना है कि यह रिकॉर्ड टूट भी सकता है।
इस साल देश में मानसून ने देरी से प्रवेश किया था। मौसम विभाग के अनुसार, जून से सितंबर की अवधि में सामान्य से नौ फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले 25 सालों में चार महीने की अवधि में सबसे अधिक बारिश हुई है। देशभर में इस दौरान 956.1 मिलीमीटर ज्यादा बारिश हुई है।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: सरल भाषा में जानिए बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से किसको कितना होगा लाभ, व्यापारियों के लिए क्या है ध्यान रखने की बात, जानिए बजट के बारे में क्या कहते हैं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- रतलाम को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के रूप में मिला नवीन नर्सिंग महाविद्यालय
- यूनियन बजट 2023 : जिसका था इंतजार, वह उम्मीद हुई पूरी,आयकर में बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानिए बजट की खास बातें
- रतलाम: ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी का निधन, आज ग्राम सरवड़ में निकलेगी अंतिम यात्रा
- कलेक्टर-कमिश्नर कान्फ्रेंस:मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा-प्रदेश की सभी अवैध कॉलोनियाँ वैध की जाए,’कलेक्टर्स का काम ऐसा हो जो उन्हें जीवनभर संतोष दे और उनके कार्यकाल को सकारात्मक रूप से याद किया जाए’
- रतलाम: विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा-डाटा प्रबंधन से पता चलेगा कि हम कहां मजबूत और कहां कमजोर, शक्ति केंद्र आईटी सेल प्रभारियों की हुई बैठक, मंडल अध्यक्ष व पदाधिकारी भी रहे उपस्थित
- रतलाम: कल से डाट की पुल से आवागमन बंद, यातायात को लेकर रतलाम पुलिस ने जारी किया डायवर्जन प्लान, सैलाना ओवर ब्रिज और राम मंदिर क्षेत्र में बढ़ेगा यातायात का दबाव
- रतलाम: गिट्टी से भरा डंपर मकान में घुसकर पलटी खाया, चालक घायल