7 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)/ राह चलते या किसी अस्पताल, स्कूल और स्टेशन के पास बैठे भिखारी को लोग कुछ पैसे दे देते हैं. कभी-कभी भिखारी का हुलिया देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता कि जिस भिखारी को हमने पैसे दिए उसके पास क्या होगा और कितना पैसा होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां भिखारिन के बैंक अकाउंट में इतना पैसा निकला कि बैंक में नकदी खत्म हो गई और पैसे ही कम पड़ गए.
दरअसल, भिखारिन के खाते से कुल 6.37 करोड़ रुपए होने का खुलासा हुआ है. इस खुलासे किए बाद भिखारिन और वह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां वह बैठकर भीख मांगती है. और इसका खुलासा भी बड़े दिलचस्प तरीके से हुआ है.
यह मामला लेबनान के सीदोन शहर का है. यहां एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल के सामने वाफा मोहम्मद नाम की महिला दिनभर भीख मांगती थी. और ऐसा वह पिछले दस सालों से कर रही थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि वाफा मोहम्मद नाम की इस महिला के पास कितने पैसे होंगे.
कैसे हुआ खुलासा:
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाफा मोहम्मद अपने पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची थी. और उस दौरान बैंक में नगदी की समस्या पैदा हो गई, इसके बाद वाफा के दो चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
वाफा के दोनों चेक पर 30 सितंबर, 2019 की तारीख दर्ज है. चेक वायरल होते ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. लोग सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा कर रहे हैं.
जबकि वाफा मोहम्मद का कहना है कि इतने पैसे उन्होंने भीख मांगकर इकट्ठे किए हैं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व