7 अक्टूबर(खबरबाबा.काम)/ राह चलते या किसी अस्पताल, स्कूल और स्टेशन के पास बैठे भिखारी को लोग कुछ पैसे दे देते हैं. कभी-कभी भिखारी का हुलिया देखकर लोगों को अंदाजा नहीं होता कि जिस भिखारी को हमने पैसे दिए उसके पास क्या होगा और कितना पैसा होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां भिखारिन के बैंक अकाउंट में इतना पैसा निकला कि बैंक में नकदी खत्म हो गई और पैसे ही कम पड़ गए.
दरअसल, भिखारिन के खाते से कुल 6.37 करोड़ रुपए होने का खुलासा हुआ है. इस खुलासे किए बाद भिखारिन और वह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां वह बैठकर भीख मांगती है. और इसका खुलासा भी बड़े दिलचस्प तरीके से हुआ है.
यह मामला लेबनान के सीदोन शहर का है. यहां एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल के सामने वाफा मोहम्मद नाम की महिला दिनभर भीख मांगती थी. और ऐसा वह पिछले दस सालों से कर रही थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि वाफा मोहम्मद नाम की इस महिला के पास कितने पैसे होंगे.
कैसे हुआ खुलासा:
रिपोर्ट्स के मुताबिक वाफा मोहम्मद अपने पैसे को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने के लिए पहुंची थी. और उस दौरान बैंक में नगदी की समस्या पैदा हो गई, इसके बाद वाफा के दो चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
वाफा के दोनों चेक पर 30 सितंबर, 2019 की तारीख दर्ज है. चेक वायरल होते ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. लोग सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा कर रहे हैं.
जबकि वाफा मोहम्मद का कहना है कि इतने पैसे उन्होंने भीख मांगकर इकट्ठे किए हैं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई