रतलाम,10 अक्टूबर/आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर गरबा महारास का आयोजन शुक्रवार-शनिवार व रविवार की शाम किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार पाने वाले को 10 ग्राम सोने का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार 5 ग्राम तथा तृतीय पुरस्कार तीन ग्राम सोने का सिक्का दिया जाएगा। चतुर्थ पुरस्कार के रुप में 150 ग्राम चांदी का सिक्का, पंचम पुरस्कार 100 ग्राम चांदी का सिक्का एवं छठे व सातवें पुरस्कार के लिए 50 ग्राम चांदी के सिक्के तथा 10 लक्की ड्रा 10 चांदी के सिक्के, गरबारास प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रुप में दिया जाएगा।
आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के संयोजक प्रेमलता दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर होने वाले तीन दिवसीय गरबारास में राष्ट्रीय थीम पर आधारित गरबारास होगा। गांधीजी 150 वीं जयंती पर यह निर्णय लिया गया कि तीनों दिवस में गरबारास आयोजन में देशभक्ति की थीम रहेगी। इस दौरान गरबा पांडाल के चारो ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण, जल संचय जैसे नारों से बैनर लगाएं जाएंगे। इसके लिए गरबारास में भाग लेने वाली युवतियों को तीन दिवस पूर्व ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जिसमें अभी तक 300 रजिस्ट्रेशन हो चुके है अंतिम दिन दोपहर तक कुल 500 रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। आयोजकों, सुचारू रुप देने के लिए गरबा पांडाल में 80 कार्यकर्ताओं की टीम रहेगी ,साथ ही तीनों दिन चलने वाले इस महापर्व पर प्रतिदिन ईनाम वितरण किया जाएगा। जिसमें एक कमेटी बनाकर निर्णय लिया जाएगा। निर्णायक कमेटी का गठन समिति द्वारा कर लिया गया है। गरबारास में भाग लेने के लिए 11 अक्टूबर तक ओरियन्टल बैैंक आफ कामर्स के उपर चांदनीचौक पर कार्यक्रम संयोजिका प्रेमलता दवे के निवास स्थान पर प्रात: 10 से रात्रि 9 बजे तक अपना नाम लिखवाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए होगी। 15 वर्ष से कम आयु वाली प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेगी। प्रतियोगिता का निर्णय जनता के बीच वोटिंग के आधार पर व 3 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा होगा जो सभी को मान्य रहेगा। श्रीमती दवे ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नि:शुल्क प्रवेश है। प्रथम दिन गरबारास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस होने के कारण बालिका बचाव अभियान के तहत महिला बाल विकास की तरफ से आयोजन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को शपथ भी दिलाई जाएगी। प्रेस वार्ता के द्वारा आजाद चौक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष मदन सोनी, संरक्षक संजय चौधरी, संयोजक नंदकिशोर तथा कार्यकर्ता राजा राठौड़ विशेष रुप से उपस्थित थे।
Trending
- रतलाम: संत रविदास जयंती से निकलेगी विकास यात्राएं – विधायक चेतन्य काश्यप ने ली विधानसभा के भाजपा मंडलों की बैठक
- रतलाम: यह खबर है जरूरी-मरम्मत कार्य के कारण डाट की पुलिया से 12 दिनों तक आवागमन रहेगा बंद
- रतलाम पुलिस के 21 अधिकारी , कर्मचारियों को मिले केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक
- उज्जैन के नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पदभार ग्रहण किया, पहले लिया भगवान महाकालेश्वर का आशीर्वाद
- रतलाम: यदि किसी पात्र हितग्राही को पट्टा नहीं मिला तो तहसीलदार या नायब तहसीलदार होंगे सस्पेंड,मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना की समीक्षा में कलेक्टर ने दिए निर्देश
- रतलाम: डीजे वाहन की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, वाहन चालक भागकर थाने पहुंचा, थाने के बाहर पहुची भीड़ द्वारा चालक को उनके हवाले करने की मांग, पुलिस ने समझाइश देकर स्थिति को किया नियंत्रित
- रतलाम: फोरलेन पर हुआ हादसा, वाहनों में हुई टक्कर के बाद कार में लगी आग
- भोपाल: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस के स्थानांतरण, रतलाम कलेक्टर रहे कुमार पुरुषोत्तम बने उज्जैन कलेक्टर