इंदौर,16 नवम्बर 2019/भारत ने बांग्लादेश को इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 130 रनों से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. शनिवार को इंदौर टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश को रौंद दिया. सीरीज का एक मैच खेला जाना बाकी है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत की धरती पर यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.
इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बांग्लादेश टीम को 213 रन पर समेट कर पारी और 130 रनों से जीत दर्ज कर ली.
दूसरी पारी में मेहमान टीम के लिए सबसे अधिक रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाए. उन्होंने 150 गेंदों पर सात चौके की मदद से 64 रन बनाए. रहीम के अलावा, लिटन दास ने 35 और मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा चार विकट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले जबकि एक विकेट अनुभवी ईशांत शर्मा ने लिया.
भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए. भारत लगातार 6 मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है.
दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज इमरूल काएस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने. काएस पहली पारी में भी छह रन पर आउट हुए थे. मेहमान टीम का स्कोर 16 रन ही हुआ था कि उसे दूसरा झटका लगा. इस बार ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी.
कप्तान मोमिनुल हक भी अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए और सात के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया. शमी ने 44 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन को भी चलता किया. मिथुन एक छोर पर टिके हुए थे और 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उनके पास भी शमी की दमदार गेंद का कोई जवाब नहीं था. मोहम्मद शमी ने मोमिनुल हक को 7 और महमूदुल्लाह को 15 रन पर आउट किया. इसके बाद अश्विन ने लिटन दास (35) को पवेलियन लौटा दिया.
भारत ने 493 रनों पर घोषित की पहली पारी
भारत ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत को पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया. मयंक अग्रवाल ने 330 गेंद पर 243 रनों की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 86, चेतेश्वर पुजारा ने 54 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 60 रन की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा अबु जाएद ने 4 विकेट लिए.
अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (6) के रूप में 14 के स्कोर पर लगा. रोहित को अबु जाएद ने लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. मयंक हालांकि भाग्यशाली रहे और 31 के निजी स्कोर पर उन्हें एक जीवनदान भी मिला. इमरूल कायेस ने जाएद की गेंद पर पहली स्लीप में मयंक का कैच छोड़ दिया.
चेतेश्वर पुजारा अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक पूरा कर पवेलियन लौट गए. उन्हें अबु जाएद ने सैफ हसन के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा ने 72 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने दो गेंदें खेलीं लेकिन बिना खाता खोले जायेद का शिकार बने. कोहली के जाने के बाद भारत का स्कोर 119 रनों पर तीन विकेट हो गया था.
मेजबान टीम को यहां एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो उसे मयंक और रहाणे ने दी. रहाणे शतक पूरा करने की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन जाएद ने इस बार फिर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई और रहाणे को 309 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा. रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की.
मयंक के साथ अब जडेजा थे. इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 123 रन जोड़े. इस बीच मयंक ने अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया. 200 का आंकड़ा छूने के बाद मयंक आक्रामक हो गए और तेजी से रन बनाने लगे. इसी कोशिश में वह मेहदी हसन मिराज की गेंद पर जाएद के हाथों लपके गए.
मयंक ने अपनी पारी में 330 गेंदों का सामना किया और 28 चौकों के अलावा 8 छक्के लगाए. मयंक का विकेट 432 के कुल स्कोर पर गिरा और 454 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा को 12 के निजी स्कोर पर इबादत हुसैन ने पवेलियन पहुंचा दिया. आखिरी के 10 ओवरों में उमेश (25) और जडेजा (60) ने तेजी से रन बनाए.
इस जोड़ी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. उमेश ने 10 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के तथा एक चौका मारा. जडेजा ने अभी तक अपनी पारी में 76 गेंदें खेलीं जिनमें से सात पर चौके और दो पर छक्के उड़ाए. बांग्लादेश की ओर से जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है.
मयंक अग्रवाल का दोहरा शतक
मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. मयंक अग्रवाल ने 330 गेंद पर 243 रनों की पारी खेली और 28 चौकों के अलावा 8 छक्के लगाए. यह मयंक के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक है. मयंक अग्रवाल ने पिछले महीने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 215 रन की पारी खेली थी. यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक था. अग्रवाल ने इस मैच में 371 गेंदों का सामना किया जिनमें 23 चौके और 6 छक्के लगाए.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक
Keep Reading
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2023 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.