नई दिल्ली, 4दिसम्बर2019/ INX मनी लॉन्डिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को जमानत मिल गई है. चिदंबरम पर यह मामला ED से जुड़ा है, जिसमें उन्हें जमानत मिली है. इससे पहले चिदंबरम को सीबीआई से जुड़े केस में जमानत मिल चुकी है.
चिदंबरम ने इस मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने 2 लाख के बॉन्ड के साथ यह जमानत दी है.
चिदंबरम के लिए यह बड़ी राहत है क्योंकि वह पिछले 107 दिनों से जांच एजेंसी या न्यायिक हिरासत में थे. जमानत देते हुए कोर्ट ने चिदंबरम से यह भी कहा है कि वो केस पर सार्वजनिक बयान या इंटरव्यू न दें.
परमिशन के बिना यात्रा नहीं
जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम पर कुछ शर्तें भी लगाई हैं. कोर्ट ने आदेश दिया है कि वह बिना परमिशन के यात्रा न करें. साथ ही कोर्ट ने चिदंबरम को यह भी हिदायत दी है कि वो केस से जुड़े किसी गवाह से संपर्क न करें.
दिल्ली HC ने रद्द की थी जमानत याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट ने नवंबर में आईएनएक्स-मीडिया से जुड़े प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत की अध्यक्षता वाली हाई कोर्ट की एकल पीठ ने राहत प्राप्त करने की चिदंबरम की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं और यह मामला उन्हें जमानत देने के लिए सही नहीं है.
हाई कोर्ट के इसी आदेश को पी. चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और पिछले हफ्ते अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बुधवार (4 दिसंबर) को कोर्ट ने कई शर्तों के साथ पी. चिदंबरम को जमानत दे दी. बता दें कि चिदंबरम दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन पर साल 2007 में केंद्रीय वित्तमंत्री रहते हुए कथित रूप से विदेशी धन लेने के बाद आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप हैं.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: SIR का सर्वे करने गई टीम पर पथराव, नायब तहसीलदार और बीएलओ घायल, पुलिस ने दो लोगों को किया राउंडअप
- रतलाम: खबर का असर- स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी, तापमान में गिरावट के कारण सुबह 9 बजे के पहले नहीं लगेगी कक्षा नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं
- रतलाम: SIR कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं… कलेक्टर मिशा सिंह ने एक्शन लेते हुए दो बीएलओ को निलंबित किया, 7 को जारी हुए नोटिस
- रतलाम: शहर में आज भी जारी रही अतिक्रमण हटाओ मुहिम… महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा- व्यवस्था सुधारना जरुरी,सड़क पर नहीं लगेगी सब्जी मंडी और ठेले,दुकानदारों का अतिक्रमण भी हटेगा, कारें भी खड़ी नहीं होगी
- रतलाम: रिहैब बेटर मल्टी-स्पेशलिटी थेरेपी सेंटर द्वारा बच्चों के लिए फैशन शो और माताओं के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन
- रतलाम: इनरव्हील क्लब द्वारा रेडक्रॉस के माध्यम से वृद्धजनों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
- रतलाम: शीतलहर के बाद भी प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव नहीं, बच्चे हो रहे परेशान…आसपास के अन्य जिलों में आदेश हुए जारी
- रतलाम: प्रदेश कांग्रेस ने जारी की जिला प्रभारियों की संसोधित सूची, शहर से कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह अठाना को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
