भोपाल,6दिसम्बर2019। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है.गौरव की बात यह है कि मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसके दो पुलिस थानों को देश के सर्वश्रेष्ठ 10 थानों में स्थान मिला है.
भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने मौजूदा साल के लिए स्वतंत्र एवं विस्तृत सर्वे के उपरांत देश के 10 सर्वश्रेष्ठ पुलिस थानों का चयन किया है. इसमें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले का अजाक (आदिम जाति कल्याण) थाना को तीसरा और श्योपुर जिले
के बरगवाँ थाने को दसवाँ स्थान मिला है.
गृह मंत्रालय ने देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अपराध को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले राज्य- यूपी और बिहार के किसी भी पुलिस स्टेशन का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
देश में सबसे अच्छा काम करने वाले पुलिस स्टेशनों की लिस्ट में पहले नंबर पर अबेरदीन थाना है. यह थाना अंडमान निकोबार द्वीप समूह राज्य में आता है.
राज्यवार देखें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के बुरहानपुर का अजाक थाना, चौथे स्थान पर तमिलनाडु, पांचवें स्थान पर अरुणाचल प्रदेश, छठे स्थान पर दिल्ली, सातवें स्थान पर राजस्थान, आठवें स्थान पर तेलंगाना, नौवें स्थान पर गोवा और दसवें स्थान पर एक बार फिर से मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले का बरगंवा थाना है.
थाने की परफॉर्मेंस को नापने के लिए तीन चीज़ों को आधार बनाया गया है. पहला प्रॉपर्टी ऑफेंस यानी कि संपत्ति से जुड़े अपराध, दूसरा महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध और तीसरा समाज के दबे-कुचले वर्गों के ख़िलाफ़ होने वाले अपराध. जिन थानों में ऐसे मामले कम पाए गए हैं उन्हें सबसे बढ़िया थाना माना गया है.
सभी राज्यों से कुल 15,579 पुलिस स्टेशन का चुनाव किया गया था. इसमें लोगों से भी थाना के बारे में फीडबैक लिया गया था. पहले फेज़ में सभी राज्यों से तीन थानों का चुनाव किया गया. जिसमें लगभग 750 पुलिस थाने चुने गए. बाद में दिल्ली और अन्य सभी राज्यों से दो-दो थानों का चुनाव किया गया और आख़िर में सभी केंद्र प्रशासित प्रदेशों से एक-एक थाने का चुनाव किया गया.
अगले फ़ेज़ में कुल 79 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया. आख़िरी चरण में कुल 19 पुलिस स्टेशनों का चुनाव किया गया था.
Trending
- रतलाम का गोल्ड काॅम्प्लेक्स मालवा ही नहीं पूरे देश में पहचाना जाएगा – विधायक चेतन्य काश्यप,- शहर के वार्ड क्रमांक 35, 39, 40 एवं 49 में पहुंची विकास यात्रा
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक