रतलाम 17 दिसम्बर 2019। त्रिवेणी के पावन तट पर प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी नगर निगम द्वारा 17 से 27 दिसम्बर तक आयोजित ग्याहर दिवसीय त्रिवेणी मेले का शुभारंभ रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिंह डामोर ,शहर विधायक चेतन्य काश्यप, के आतिथ्य और महापौर डॉ0 (श्रीमती) सुनीता यार्दे तथा निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, नेता पक्ष प्रेम उपाध्याय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शैरानी, महापौर परिषद सदस्य तथा पार्षदगणों की उपस्थिति में सांय 5 बजे त्रिवेणी मेला परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया जायेगा।
सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ताराचन्द पंचोनिया ने इस अवसर पर मेले में निगम रंगमंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसम्बर मंगलवार को सांय 5 बजे मेले का विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ होगा, 18 दिसम्बर बुधवार को आर्केस्ट्रा, 19 दिसम्बर गुरूवार को जादू का शो, 20 दिसम्बर शुक्रवार को रामलीला, 21 दिसम्बर शनिवार को मुशायरा में आमंत्रित शायर है डॉ0 जलील उर्रहमान-बुरहानपुर, आरिफ अली आरिफ-भोपाल, जाहिद नैय्यर-अमरावती महाराष्ट्र, सुश्री परवीन पारो-भोपाल, सहर इंदौरी-उज्जैन, नदीम अजमेरी, आरिफ अली गुलशनाबाद-जावरा, सिद्धिक रतलामी-रतलाम व निजाम राही-रतलाम, 22 दिसम्बर रविवार को खाटू श्याम की भजन संध्या, 23 दिसम्बर सोमवार को राजस्थानी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम, 24 दिसम्बर मंगलवार को कवि सम्मेलन आमंत्रित कवि है दिनेश दिवाना (हास्य) भीलवाड़ा, मनीष अग्निकुज्ज (ओज) बांसवाड़ा, हरीश हंगामा (संचालक) नीमच, दिनेश पाठक-इंदौर, हरिओम बैरागी (गीतकार) उदयपुर व कीर्ति विशेष (कवियत्री) चित्तौड़गढ़, 25 दिसम्बर बुधवार को नृत्य नाटिका के साथ भजन संध्या, 26 दिसम्बर गुरूवार को आदिवासी लोक नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम (शशांक तिवारी द्वारा) व मेले के अंतिम दिन 27 दिसम्बर शुक्रवार को श्री सत्यवीर तेजाजी की कथा का आयोजन किया गया है।
Trending
- महंगी हुई होम और कार लोन की ईएमआई, RBI ने फिर बढ़ाया रेपो रेट
- रतलाम: शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश नगर में 15 साल के किशोर को चाकू मारकर घायल किया
- रतलाम: सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद, रेडीमेड व्यापारी युवक की चाकू मारकर हत्या
- रतलाम: दो बत्ती चौपाटी पर लट्ठ और बेसबॉल लिए युवकों का समूह कर रहा था हुड़दंग, मारपीट के लिए किसी युवक की कर रहे थे तलाश, पुलिस ने बलवे का प्रकरण किया दर्ज
- रतलाम: किराना दुकान पर सामान खरीदने के बहाने आए बाइक सवार बदमाश और महिला के गले से सोने की चेन खींच कर भाग गए
- रतलाम: विभाजित भूखण्डों की समस्या के निराकरण को लेकर शहर विधायक चेतन्य कश्यप ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, नियम में जल्द संशोधन की मांग
- भोपाल:प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय,आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हित के लिए सुराज नीति-2023 का अनुमोदन, मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक
- रतलाम: डोडाचुरा का परिवहन करने वाले आरोपीगण को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं जुर्माना