भोपाल,16जनवरी2020/प्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले एक युवक को आयकर विभाग ने तीन करोड़ 49 लाख रुपये का नोटिस भेजा गया है। युवक का नाम रवि गुप्ता है जो एक निजी कंपनी में छह हजार रुपये की पगार पर काम करता है।
रवि का कहना है कि 30 मार्च 2019 को उनको आयकर विभाग से एक नोटिस आया था। यह नोटिस तीन करोड़ 49 लाख रुपये का था। आयकर विभाग ने रवि गुप्ता को यह रकम आगामी 17 जनवरी, 2020 तक जमा करने के लिए कहा था। रवि ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि उनकी मासिक आय छह हजार रुपये है और उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है कि आयकर विभाग ने तीन करोड़ 49 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।
जब रवि ने छानबीन की तो पता चला कि आयकर विभाग ने उसे यह नोटिस एक अवैध बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मामले में भेजा है। दरअसल, मुंबई में रवि के नाम और पते पर निजी बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया। आयकर विभाग के मुताबिक इस खाते से साल 2011 में 132 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था।
आयकर विभाग का नोटिस आने के बाद रवि ने स्थानीय कार्यालय में संपर्क किया और उसने आयकर विभाग को बताया कि बैंक खाता उसका नहीं है। रवि गुप्ता ने आयकर अधिकारियों को अपनी सैलरी भी बताई, अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराईं, लेकिन उसे लगातार नोटिस भेजा जाता रहा।
रवि ने बताया कि बैंक में जिस पते पर खाता खोला गया है, वह मुंबई, महाराष्ट्र है। जबकि उसका असल पता गल्ला मंडी, मिहोना (भिंड) और वर्तमान निवास भगवन नगर, धोलेवाल, लुधियाना है। वह वर्तमान में लुधियाना में नौकरी कर रहा है। रवि ने इस मामले में पुलिस में भी शिकायत की है, उसके अनुसार अधिकारियों का रवि से कहना है कि वह मुंबई जाकर ही इस संबंध में शिकायत करे।
(साभार-अमर उजाला)
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व