रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। बाजना की विदेशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब मोटरसाइकलों के जरिये दूसरी जगह बेचने के लिए ले जाई जाने की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान गौरव तिवारी विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने प्रभावी कार्रवाई कर एक ही दिन में तीन मोटरसाइकलों को अवैध रूप से शराब ले चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत की तीन मोटरसाइकलें सहित शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को बाजना की विदेशी शराब दुकान से शराब का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली। इस पर एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी शराब दुकान से अन्यंत्र बेचने के लिए परिवहन की जा रही मदिरा पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की। विशेष टीम ने कुशलगढ़ रोड पर पहुंचकर सरस्वती स्कूल के सामने से चार लोगों को अवैध तरीके से विक्रय के लिए मदिरा का परिवहन कर ले जाते पकड़ा। जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने प$कड़ाए युवकों के पास से 73 लीटर से ज्यादा देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की जिसमें सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के कुल 20 क्वार्टर, बेग पाईपर विस्की अंग्रेजी शराब के 14 क्वार्टर, एमडी रम के 46 क्वार्टर, लेजेन्ड विस्की के 20 क्वार्टर, पॉवर कुल कंपनी की बीयर 6 पेटी तथा 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा की जब्त की। जब्त शराब 23 हजार 920 रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग में लाई जा रही तीन मोटरसाइकलें कीमती 85 हजार कीमत की जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा जिसमें बाबूलाल निवासी गवालगढ़, डूंगरसिह निवासी पाडलिया, अनिल निवासी गढ़ीकमना, तथा नंदकिशोर गढ़ीगमना है। पुलिस पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार संजय सहित मदिरा उपलब्ध कराने वाले रतलाम के लाला नामक युवक की तलाश कर रही है। बहरहहाल, बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
देशी शराब के ठेके के पीछे से भी पकड़ा
उधर, कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुंडलाराम में देशी शराब के ठेके के पीछे से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़ाए युवक के पास से 54 बोतल बीयर सहित अंग्रेजी शराब के 21 क्वार्टर जब्त किए। पकड़ाए युवक ने महेन्द्रसिंह निवासी भाटखेड़ी का होना बताया है। पुलिस कालूखेड़ा ने इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।वहीं शिवगढ़ पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। रावटी फंटे से पवन, बाजना शिवगढ़ रोड स्थित फॉरेस्ट ऑफीस के पास से से दिलीप तथा कुंवरपाड़ा फंटा से प्रभुलाल नामक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने तीनों के पास से 48-48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के क्वार्टर जब्त किए।
Trending
- रतलाम: जिले में विकास यात्राएं 5 फरवरी से,जनपद पंचायतों के रूट चार्ट तैयार,प्रत्येक दिवस की यात्रा को दिया गया महापुरुषों अथवा सामाजिक, सांस्कृतिक नायक, नायिकाओं का नाम
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- रतलाम: प्रॉपर्टी व्यवसायी व समाजसेवी श्री माँगीलाल गांधी का निधन,परिवार ने उनकी इच्छानुसार किया नेत्रदान
- रतलाम: सरल भाषा में जानिए बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से किसको कितना होगा लाभ, व्यापारियों के लिए क्या है ध्यान रखने की बात, जानिए बजट के बारे में क्या कहते हैं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- रतलाम को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के रूप में मिला नवीन नर्सिंग महाविद्यालय
- यूनियन बजट 2023 : जिसका था इंतजार, वह उम्मीद हुई पूरी,आयकर में बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानिए बजट की खास बातें
- रतलाम: ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी का निधन, आज ग्राम सरवड़ में निकलेगी अंतिम यात्रा