रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। बाजना की विदेशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब मोटरसाइकलों के जरिये दूसरी जगह बेचने के लिए ले जाई जाने की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान गौरव तिवारी विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने प्रभावी कार्रवाई कर एक ही दिन में तीन मोटरसाइकलों को अवैध रूप से शराब ले चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत की तीन मोटरसाइकलें सहित शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को बाजना की विदेशी शराब दुकान से शराब का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली। इस पर एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी शराब दुकान से अन्यंत्र बेचने के लिए परिवहन की जा रही मदिरा पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की। विशेष टीम ने कुशलगढ़ रोड पर पहुंचकर सरस्वती स्कूल के सामने से चार लोगों को अवैध तरीके से विक्रय के लिए मदिरा का परिवहन कर ले जाते पकड़ा। जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने प$कड़ाए युवकों के पास से 73 लीटर से ज्यादा देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की जिसमें सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के कुल 20 क्वार्टर, बेग पाईपर विस्की अंग्रेजी शराब के 14 क्वार्टर, एमडी रम के 46 क्वार्टर, लेजेन्ड विस्की के 20 क्वार्टर, पॉवर कुल कंपनी की बीयर 6 पेटी तथा 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा की जब्त की। जब्त शराब 23 हजार 920 रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग में लाई जा रही तीन मोटरसाइकलें कीमती 85 हजार कीमत की जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा जिसमें बाबूलाल निवासी गवालगढ़, डूंगरसिह निवासी पाडलिया, अनिल निवासी गढ़ीकमना, तथा नंदकिशोर गढ़ीगमना है। पुलिस पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार संजय सहित मदिरा उपलब्ध कराने वाले रतलाम के लाला नामक युवक की तलाश कर रही है। बहरहहाल, बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
देशी शराब के ठेके के पीछे से भी पकड़ा
उधर, कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुंडलाराम में देशी शराब के ठेके के पीछे से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़ाए युवक के पास से 54 बोतल बीयर सहित अंग्रेजी शराब के 21 क्वार्टर जब्त किए। पकड़ाए युवक ने महेन्द्रसिंह निवासी भाटखेड़ी का होना बताया है। पुलिस कालूखेड़ा ने इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।वहीं शिवगढ़ पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। रावटी फंटे से पवन, बाजना शिवगढ़ रोड स्थित फॉरेस्ट ऑफीस के पास से से दिलीप तथा कुंवरपाड़ा फंटा से प्रभुलाल नामक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने तीनों के पास से 48-48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के क्वार्टर जब्त किए।
Trending
- रतलाम: भोपाल पहुंचे विधायक चेतन्य काश्यप,मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से की सौंजन्य भेंट
- रतलाम: रास्ते में बिजली के पोल- पूर्व महापौर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र डागा ने एक वर्ष पूर्व किया था सचेत, दिया था यह महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: शीतलहर के चलते कलेक्टर ने जारी किया आदेश, कक्षा 5 तक के स्कूल 9:00 बजे पहले नहीं लगेंगे, कक्षा 6 और उसके आगे के बच्चों को नहीं मिली राहत, सुबह जल्दी उठकर जाना होगा स्कूल
- रतलाम: सड़क के बीच में पोल -हादसे के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त और अधीक्षण यंत्री को थमाया नोटिस, कलेक्टर के एक्शन के बाद तत्काल हटाया गया पोल
- भोपाल: आईपीएस अफसरों की पदोन्नति के लिए आज हुई डीपीसी, जानिए स्पेशल डीजी, एडीजीपी, आईजी, डीआईजी के लिए किन नामो पर हुआ विचार
- रतलाम: कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण,कई आंगनवाड़ियां बंद मिली,दिए जा रहे है कार्यकर्ताओं को नोटिस
- नवकार भवन में अभ्युदय चातुर्मास के अंतिम प्रवचन-इतिहास बदल नहीं सकते, पर वर्तमान सुधारोगे, तो भविष्य सुनहरा होगा – आचार्य प्रवर श्री विजयराजजी मसा
- रतलाम: जेएसजी रतलाम परिवार का दीप मिलन समारोह संपन्न, एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई