रतलाम,10जनवरी(खबरबाबा.काम)। बाजना की विदेशी शराब दुकान से अंग्रेजी शराब मोटरसाइकलों के जरिये दूसरी जगह बेचने के लिए ले जाई जाने की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान गौरव तिवारी विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने प्रभावी कार्रवाई कर एक ही दिन में तीन मोटरसाइकलों को अवैध रूप से शराब ले चार लोगों को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत की तीन मोटरसाइकलें सहित शराब जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को बाजना की विदेशी शराब दुकान से शराब का अवैध परिवहन होने की सूचना मिली। इस पर एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एवं अनुविभागीय अधिकारी सैलाना के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की। टीम ने विदेशी शराब दुकान से अन्यंत्र बेचने के लिए परिवहन की जा रही मदिरा पर अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्रवाई की। विशेष टीम ने कुशलगढ़ रोड पर पहुंचकर सरस्वती स्कूल के सामने से चार लोगों को अवैध तरीके से विक्रय के लिए मदिरा का परिवहन कर ले जाते पकड़ा। जबकि दो लोग फरार बताए जा रहे है। पुलिस ने प$कड़ाए युवकों के पास से 73 लीटर से ज्यादा देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की जिसमें सुपर मास्टर अंग्रेजी शराब के कुल 20 क्वार्टर, बेग पाईपर विस्की अंग्रेजी शराब के 14 क्वार्टर, एमडी रम के 46 क्वार्टर, लेजेन्ड विस्की के 20 क्वार्टर, पॉवर कुल कंपनी की बीयर 6 पेटी तथा 50 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा की जब्त की। जब्त शराब 23 हजार 920 रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने शराब परिवहन में उपयोग में लाई जा रही तीन मोटरसाइकलें कीमती 85 हजार कीमत की जब्त की है।
पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को पकड़ा जिसमें बाबूलाल निवासी गवालगढ़, डूंगरसिह निवासी पाडलिया, अनिल निवासी गढ़ीकमना, तथा नंदकिशोर गढ़ीगमना है। पुलिस पकड़ाए युवकों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में फरार संजय सहित मदिरा उपलब्ध कराने वाले रतलाम के लाला नामक युवक की तलाश कर रही है। बहरहहाल, बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ 34(2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
देशी शराब के ठेके के पीछे से भी पकड़ा
उधर, कालूखेड़ा थाना पुलिस ने मुंडलाराम में देशी शराब के ठेके के पीछे से एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पकड़ाए युवक के पास से 54 बोतल बीयर सहित अंग्रेजी शराब के 21 क्वार्टर जब्त किए। पकड़ाए युवक ने महेन्द्रसिंह निवासी भाटखेड़ी का होना बताया है। पुलिस कालूखेड़ा ने इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज किया।वहीं शिवगढ़ पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। रावटी फंटे से पवन, बाजना शिवगढ़ रोड स्थित फॉरेस्ट ऑफीस के पास से से दिलीप तथा कुंवरपाड़ा फंटा से प्रभुलाल नामक युवक को शराब ले जाते पकड़ा। पुलिस ने तीनों के पास से 48-48 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के क्वार्टर जब्त किए।
Trending
- रतलाम : रेडक्रॉस सोसायटी के चुनाव किसी भी धार्मिक या राष्ट्रीय पर्व पर ना हो,समाजसेवी प्रीतेश गादिया ने की मांग
- रतलाम रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा , दो युवक गिरफ्तार,बड़ी मात्रा में खटकेदार चाकू और तलवारे बरामद
- रतलाम एसपी अमित कुमार ने 9 माह में तोड़ी ड्रग्स माफिया की कमर…करीब 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त,नशे के कारोबार से जुड़े 275 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- रूस में सुनामी की ऊंची लहरें, जापान में न्यूक्लियर प्लांट खाली… 8.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही
- रतलाम पुलिस की कार्रवाई, 8 लेन हाइवे से 07 पेटी अवैध शराब सहित कार जब्त,एक आरोपी गिरफ्तार
- रतलाम: जावरा विधायक डॉ.राजेन्द्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा का संचालन किया
- रतलाम: छात्रावास में अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों का पैदल मार्च,सैलाना से 12 किलोमीटर पैदल चलकर छात्र पहुंचे डेलनपुर…बच्चों के पैदल रतलाम आने की खबर सुनकर रास्ते में उनसे मिलने पहुंचे कलेक्टर राजेश बाथम
- रतलाम: त्यौहार पर दूध के दामों में फिर आएगा उबाल, दूध उत्पादकों ने की बैठक, राखी से दाम 5 रुपए बढ़ाने का निर्णय… नए अध्यक्ष का भी हुआ चुनाव