रतलाम,28फरवरी(खबरबाबा.काम)/ शहर के हाट की चौकी इलाके में करीब एक वर्ष पूर्व पांच वर्षीय मासूम बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य कर उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने मुख्य आरोपी को आजीवन कारावास तथा साक्ष्य छुपाने में उसकी मदद करने वाली उसकी बहन को सात वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।
ज्ञातव्य है कि विगत 13 अप्रैल 2019 को हाट की चौकी क्षेत्र में रहने वाला एक पांच वर्षीय बालक लापता हो गया था। घटना के दस दिनों के बाद बालक का शव पास के नाले से बरामद हुआ था। जांच में यह तथ्य सामने आया था कि आरोपी सोहेल ने बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के बाद उसके मुंह पर टेप चिपका कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने अपनी बहन कश्मीरा की मदद से बालक के शव को एक बोरे में बंद करके नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने 4 मई को मामले का खुलासा करते हुए दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया था।
पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश साबिर एहमद ने प्रकरण के विचारण के बाद गुरुवार को आरोपी सोहेल और उसकी बहन कश्मीरा को दोषसिद्ध घोषित किया था। शुक्रवार को पाक्सो एक्ट के विशेष न्यायाधीश साबिर एहमद ने अपने निर्णय में आरोपी सोहेल को हत्या की धारा 302 में आजीवन कारावास व पांच हजार रु.अर्थदण्ड,पाक्सो एक्ट की घारा 5(एम)-6 में आजीवन कारावास व पांच हजार रु.अर्थदण्ड,भादवि की अपहरण की धारा 363 के तहत 7 वर्ष कठोर कारावास व एक हजार रु.अर्थदण्ड,साक्ष्य छुपाने की धारा 201 के तहत 7 वर्ष का कारावास व एक हजार रु.अर्थदण्ड और आपराधिक षडयंत्र की धारा 120 बी के तहत 7 वर्ष का कारावास और एक हजार रु.अर्थदण्ड की सजा सुनाई। इसी तरह उसकी बहन कश्मीरा को साक्ष्य छुपाने के मामले में 7 वर्ष के कारावास व एक हजार रु.अर्थदण्ड और आपराधिक षडयंत्र के मामले में भी सात वर्ष के कारावास व एक हजार रु. अर्थदण्ड की सजा सुनाई। आरोपियों की सभी सजाएं एक साथ चलेगी।
Trending
- रतलाम: कैन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना-प्रदर्शन
- रतलाम: सरकार की नीतियों से चिकित्सक असंतुष्ट, मांगे नहीं मानी तो आंदोलन, हड़ताल सब करेंगे। चिकित्सक संपर्क यात्रा पहुंची रतलाम, पत्रकार वार्ता में यात्रा संयोजकों ने कहीं यह बातें
- इंदौर:कांग्रेस नेता के बेटे का फिरौती के लिए अपहरण कर की हत्या
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज