नई दिल्ली, 19फरवरी2020/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को सबको चौंकाते हुए दिल्ली के राजपथ पर ‘हुनर हाट’ पहुंच गए जहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने ‘लिट्टी-चोखा’ खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी.
‘हुनर हाट’ का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक ‘हुनर हाट’ पहुंचकर सबको चौंका दिया.
हुनर हाट में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ‘हुनर हाट’ पर करीब 50 मिनट तक रुके रहे. इस दौरान उन्होंने ‘लिट्टी-चोखा’ खाया जो गेहूं के आटे से गोल आकार में बनी हुई थी और इसके अंदर सत्तू भरा हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हुनर हाट’ में जायके की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.
‘लिट्टी-चोखा’ खाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 120 रुपये का भुगतान भी किया. ‘लिट्टी-चोखा’ बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में बेहद लोकप्रिय है.
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक वहां से चौंक गया. बाद में प्रधानमंत्री को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ ‘कुल्हड़’ में चाय पेश किया गया और दो कप के लिए 40 रुपये का भुगतान भी किया.
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कारीगरों का कहना है कि पारंपरिक कलाएं खत्म हो रही हैं, लेकिन ‘हुनर हाट’ जैसे कार्यक्रम ने उन्हें फिर से जीवित करने में मदद की है.
इस बीच उस समय लोगों की भीड़ बढ़ गई जब पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां आए हुए हैं. ‘हुनर हाट’ ‘कौशल को काम’ की थीम पर आधारित है और यह 23 फरवरी तक चलेगी.
(साभार-आज तक)
Trending
- रतलाम: संगठन एप्प का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान,भाजपा सूरजमल जैन मंडल की बैठक सम्पन्न
- रतलाम: डॉ. एम.बी.शर्मा नर्सिंग महाविद्यालय की लेम्प लाईटिंग सेरेमनी आयोजित
- एक ही समय पर 3 विमान क्रैश, भरतपुर में चार्टर्ड प्लेन तो मुरैना में सुखोई-मिराज ने खोया नियंत्रण
- रतलाम:महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह के साथ हास्य और वीर रस की बहेगी बयार,अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आज
- कब सुनोगे सरकार: अवैध कॉलोनी में अनुमति देने की तैयारी,इधर वैध कॉलोनी में रह रहे हजारों लोगों को नामांतरण,लीज बढ़ाने और निर्माण अनुमति देने से इंकार, विभाजित प्लाट और मकान धारक हजारों परिवार हो रहे परेशान, सीएम की घोषणा के बाद भी आदेश नहीं हुए जारी
- रतलाम:पार्टी कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक सम्पन्न,जिला भाजपा प्रभारी श्री पांण्डेय ने कहा-नेतृत्व पर विश्वास करना ही संगठन का मूल मंत्र,सांसद श्री डामोर, विधायक श्री काश्यप व श्री मकवाना रहे मौजूद
- Budget 2023: वेतनभोगियों को बजट में राहत मिलना तय! इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं बदलाव
- रतलाम: गण और तंत्र विकास की धुरी: डॉ. गोस्वामी, आयुष ग्राम में मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व