रतलाम,22मार्च(खबरबाबा.काम)/ तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वान का पूरे देश सहित रतलाम में भी पूरा असर देखने को मिला. पीएम के आह्वान पर शाम 5:00 बजते ही आमजन ने शहर में पूरे उत्साह के साथ थालियां और तालियां बजाकर इस मुश्किल घड़ी में भी लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे वीरों का आभार प्रदर्शन किय. सरकारी गाड़ियों ने भी 5 बजते ही सायरन बजाए.
हालांकि लोकहित और जनस्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने जनता का शो का समय बड़ा कर सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कर दिया है. रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान सुबह से ही शहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. लोग अपने घरों में ही रहे .इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, एसपी गौरव तिवारी के साथ ही शासकीय अमला शहर में भ्रमण करता रहा ,वहीं शहर की सड़कों को केमिकल से सैनिटाइज करने का कार्य भी किया गया.
जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारु होना जरुरी
जनता कर्फ्यू के एक दिन पूर्व शनिवार शाम को दुकानें बंद करने से लोगों को जरूरी वस्तुओं के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं दूध को लेकर भी आमजन परेशान हुए.जनता कर्फ्यू के दौरान सभी ने जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू करने की आवश्यकता जताई.जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान देते हुए दूध की आपूर्ति सुचारू रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है. प्रशासन ने दूध दवाई और खाने-पीने की वस्तुएं सभी को सुचारु रुप से मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाना शुरु कर दी है.
पांच बजते ही गूंजी तालियां,थालियां और सायरन
जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार शाम को 5:00 बजते ही पीएम मोदी के आह्वान के अनुसार लोग अपने घरों की बालकनी, छतों और बरामदे में आ गए. सभी ने तालियां और थालियां सहित शंख बजाकर उन लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया जो कोरोनावायरस को रोकने के लिए लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इस दौरान सरकारी वाहनों पर लगे सायरनों को भी लगातार बजाया गया. देश और शहर में इस तरह का नजारा पहली बार देखने को मिला.
Trending
- रतलाम: जिले में विकास यात्राएं 5 फरवरी से,जनपद पंचायतों के रूट चार्ट तैयार,प्रत्येक दिवस की यात्रा को दिया गया महापुरुषों अथवा सामाजिक, सांस्कृतिक नायक, नायिकाओं का नाम
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधायक श्री मकवाना के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
- रतलाम: श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- रतलाम: प्रॉपर्टी व्यवसायी व समाजसेवी श्री माँगीलाल गांधी का निधन,परिवार ने उनकी इच्छानुसार किया नेत्रदान
- रतलाम: सरल भाषा में जानिए बजट में टैक्स स्लैब में बदलाव से किसको कितना होगा लाभ, व्यापारियों के लिए क्या है ध्यान रखने की बात, जानिए बजट के बारे में क्या कहते हैं वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- रतलाम को रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के रूप में मिला नवीन नर्सिंग महाविद्यालय
- यूनियन बजट 2023 : जिसका था इंतजार, वह उम्मीद हुई पूरी,आयकर में बड़ी राहत, टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव,7 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, जानिए बजट की खास बातें
- रतलाम: ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना के पिताजी का निधन, आज ग्राम सरवड़ में निकलेगी अंतिम यात्रा