नई दिल्ली, 11मई2020/कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में लगे लॉकडाउन के 50 दिन पूरे होने जा रहे हैं. लॉकडाउन का तीसरा चरण 3 मई को लागू किया गया था, जिसकी अवधि 17 मई को खत्म होनी है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे. कोरोना संकट के बीच पीएम और सीएम के बीच होने वाली ये पांचवी बातचीत होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय होगी.
लॉकडाउन पर सीएम संग पीएम का मंथन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर तीन बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये पांचवी बातचीत होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों, प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
पहले से अलग होगी चर्चा, होंगे कुल दो चरण
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये चर्चा पिछली बैठकों से अलग होगी. इस बार दो सेशन होंगे, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिलेगा. पिछली बैठकों में 10-11 मुख्यमंत्री ही अपनी बात रख पाते थे, क्योंकि समय कम होता था. आज ये बैठक दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जो पहले शाम 5.30 बजे तक चलेगी.
उसके बाद करीब तीस मिनट का ब्रेक होगा, जिसके बाद फिर बैठक शुरू होगी और जबतक चर्चा चलेगी तबतक चलेगी. बताया जा रहा है कि इस चर्चा के लिए करीब 6 घंटे का वक्त निर्धारित किया गया है, जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी बात रखेंगे.
लॉकडाउन 4.0 या फिर आएगा एग्जिट प्लान?
आज होने वाली बैठक में हर किसी की नज़र इसी बात पर होगी कि 17 मई के बाद क्या होगा. क्या देश में लॉकडाउन 4.0 लागू किया जाएगा, या फिर मौजूदा प्लान के साथ एग्जिट लिया जायेगा. अभी भी कई जिलों को ज़ोन में बांटा गया है, क्या लॉकडाउन ज़ोन के हिसाब से होगा. इस तरह के कई सवाल हैं जिनका हल इस बैठक से निकल सकेगा.
बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस की ओर से कई तरह की मांग की गई हैं जिनमें अपील की गई कि प्रधानमंत्री को देश के सामने 17 मई के बाद का प्लान रखना चाहिए. क्या लॉकडाउन लागू रहेगा या फिर देश को खोलने पर विचार किया जाएगा
(साभार-आज तक)
फोटो-फाइल
Trending
- रतलाम: भाजयुमो 21 सितंबर को आयोजित करेगा नमो युवा रन,अब तक 3 हजार से अधिक पंजीयन, प्रेस कॉन्फ्रेंस में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन ने दी जानकारी
- रतलाम: पत्नी के साथ बाइक पर जा रहे युवक का कार सवार युवकों ने किया अपहरण, 7 दिन तक जंगलों में बंधक बनाकर रखा,एसपी अमित कुमार के निर्देशन में रतलाम पुलिस ने युवक को सकुशल छुड़ाया
- रतलाम: नगर निगम परिसर में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, चैनल गेट पर ताला लगाया दिया धरना, निगम परिसर में किया पुतला दहन
- रतलाम: पुलिस पहुंची तो, चोर चौथी मंजिल पर पाइप में जाकर छुपा और फंस गया… 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने ढूंढा और पीओपी तोड़कर निकालते हुए बचाई चोर की जान
- रतलाम:कागज से 200 के 6 नोट बनाकर दिखाएं,25 लाख बनाने का लालच देकर 6 लाख रुपए लाने को कहा, पोलोग्राउंड के पास से भोपाल के 4 लोग सहित 6 गिरफ्तार
- पीएम मोदी ने की स्वदेशी अपनाने की अपील,कहा-वही वस्तु खरीदें, जिसमें किसी देशवासी का पसीना हो, दुकानों पर लगाए जाएं स्वदेशी वस्तुओं के बोर्ड…75वें जन्मदिन पर धार में देश के पहले पीएम पार्क की सौगात
- रतलाम: बिलपांक पुलिस द्वारा 50 पेटी अवैध शराब के साथ पिकअप वाहन जब्त, आरोपियों की तलाश
- रतलाम: कांग्रेस ने निकाली किसान आक्रोश रैली,खराब फसल और बीमा नहीं मिलने के मुद्दे पर किया प्रदर्शन, कलेक्टोरेट में प्रवेश को लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की