रतलाम,27सितम्बर(खबरबाबा.काम)। नवरात्रि के पावन पर्व पर अंबर ग्रुप द्वारा शहर में सर्व सनातन धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को चुंदरी कलश यात्रा निकाली गई ।
जवाहर व्यामशाला श्रम शिविर से निकली चुनरी,कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सेदारी की । यात्रा प्रारंभ होने से पहले व्यायामशाला सरंक्षक दौलत पहलवान ने पूजन के बाद महिलाओं के सिर पर कलश रख कर यात्रा प्रारंभ करवाई । चुंदरी कलश यात्रा में आगे युवतियां माँ कालिका के नौ रूपो के साथ यात्रा का नेतृत्व करते हुए चल रही थी । डीजे और ढोल ढमाकों के साथ निकली यात्रा में महिलाएं लाल चुंदरी की साड़ी धारण कर निकली , जिनके सिर पर मंगल कलश और श्रीफल रखा था।
जवाहर व्यामशाला श्रम शिविर से निकली चुनरी कलश यात्रा, सैलाना बस स्टैंड , ओवर ब्रिज, राम मंदिर चौराहा, जवाहर नगर सब्जी मंडी,जवाहर नगर सी कॉलोनी,अंबे माता मंदिर , बीमा हॉस्पिटल चौराहा, अलकापुरी मुक्तिधाम रोड, होते हुए अलकापुरी अंबेमाता चौक, पहुंच कर समाप्त हुई । चुंदरी कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा एवं दौलत पहलवान को साफ बांध कर स्वागत किया गया ।
चुंदरी कलश यात्रा में सुरेश जाट , जगदीश पहलवान , धन्ना उस्ताद , अश्विन जयसवाल , सन्तोष जाट , सूरज जाट , वैभव जाट , अम्बर जाट , मंयक जाट , गौरव जाट , अमन जाट , अभिषेक जाट, अकील, जयेश राठौड़ , शैलेन्द्र सिंह अष्ठाना, आशीष चौपड़ा , दिलीप कैथवास , ओमजी , विजय सिंह चौहान , हितेष पैमाल, अनिल पुरोहित, पार्षद कविता व्यास , प्रेमलता दवे , वंदना पुरोहित सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।