रतलाम,28सितम्बर(खबरबाबा.काम)। रतलाम नगर निगम के आयुक्त हिमांशु भट्ट ने बुधवार दोपहर नगर निगम पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने शहर को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया।
नए निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठीक 4:00 बजे नगर निगम पहुंचे। यहां उनका उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी.के. जायसवाल, श्याम सोनी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
निगमायुक्त श्री भट्ट ने पदभार ग्रहण करते ही उपायुक्त को 5:00 बजे सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाने के लिए कहा। उन्होंने जनसेवा सप्ताह, स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से पूछा। नवागत निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने अपने प्रभार की योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट बनाने के भी निर्देश दिए।
स्वच्छता और पेयजल रहेगी प्राथमिकता
नवागत निगमायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से भी चर्चा की। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्वच्छता और सुचारू पेयजल व्यवस्था उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। खराब सड़कों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी अधिकारियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिए हैं। अबे शहर की समस्याओं को जानेंगे और उनके निराकरण की पहल करेंगे।