रतलाम 29 सितम्बर (खबरबाबा.काम)/ राज्य शासन के निर्देश अनुसार रतलाम जिला मुख्यालय पर स्थानीय बड़बड़ विधायक सभागृह में 29 सितंबर को रोजगार दिवस आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के लगभग साढ़े छह हजार हितग्राहियों को 75 करोड़ रुपये से ज्यादा के हितलाभ विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना थे। अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई द्वारा की गई। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश सचिव वरुण पोरवाल, उद्यमी दिलेश पोरवाल, लघु उद्योग भारती के सी.पी. आवतानी, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार, सहायक प्रबंधक नीरज वरकडे, हितग्राही एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किए गए हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।
रोजगार दिवस के अवसर पर जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 810 हितग्राहियों को 2517 लाख प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 26 हितग्राहियों को 208 लाख रूपए, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 93 हितग्राहियों को 372 लाख रूपए, पीएम निधि योजना में 590 हितग्राहियों को 97 लाख रूपए, स्वयं सहायता समूह शहरी में 60 हितग्राहियों को 90 लाख रूपए, स्वयं सहायता समूह ग्रामीण में 113 हितग्राहियों को 320 लाख रूपए, मुख्यमंत्री स्टेट वेंडर योजना में 100 हितग्राहियों को 10 लाख रुपए का वित्तपोषण किया गया।
इसी प्रकार पशुपालन विभाग, मत्स्य, उद्यानिकी तथा कृषि विभाग द्वारा लगभग साढ़े चार हजार हितग्राहियों को केसीसी लाभ दिया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 3236, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 9208 तथा अटल पेंशन योजना में 755 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।