रतलाम,28सितम्बर(खबरबाबा.काम)। जिले में चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। एक बार फिर जिले में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। आठ स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शहर में सराफा बाजार में दंपत्ति ने दुकानदार को चंपत लगाकर सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया। एक गैराज की शटर भी उचका कर गैरेज का सामान चुरा ले गए। जिले में भी दिनदहाड़े एक मकान में घुसकर बदमाश सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथसाफ कर गए। चंदन चोरों फिर एक चंदन का पेड़ काटकर चुरा ले गए तो खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल और खेत कुंए से केबल वायर चुरा ली।
मंगलवार की दोपहर को जेवर खरीदने के बहाने एक दंपत्ति दुकानदार को चंपत लगा गई। सोने की चेन खरीदने का झांसा देकर दुकानदार को ऐसा उलझाया कि नजरें चुराकर कब चेन चुरा ली खुद दुकानदार को भी पता नहीं चल पाया। सीसीटीवी कैमरे में चेन चुराने वाली दंपत्ति कैद हुई है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।
घटना कल दोपहर को सराफा बाजार की है। हनुमान रूण्डी रहवासी शंशाक अनिल पुरोहित की चांदनीचौक में ए.पी. ज्वेलर्स की दुकान करते हैं। बताते हैं कि शंशाक पुरोहित की दुकान पर कल दोपहर में एक दंपत्ति आए। दंपत्ति ने दुकानदार को चेन दिखाने का कहा। दुकानदार अलग-अलग डिजाइनों की चेन दिखाने लगा। तीन-चार चेनें देखने के दौरान दुकानदारों को ऐसा उलझाया कि नजरें चुराकर एक चेन हाथ में दबाकर कब गायब कर दी दुकानदार को भी इसका पता नहीं चल पाया। दंपत्ति के जाने के बाद जब दुकानदार ने वापस चेन का मिलान किया तो एक चेन गायब मिली। गायब चेन तकरीबन तीस ग्राम वजनी थी जिसकी कीमत एक लाख साठ हजार के लगभग की है। दुकानदार ने हाथोंहाथ सीसीटीवी कैमरे चैक कर दंपत्ति की सराफा बाजार में तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। दुकानदार शंशाक पुरोहित ने तुरंत ही माणकचौक थाना पुलिस को भी सूचना दी। शंशाक पुरोहित की रिपोर्ट पर माणकचौक पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सोने की चेन चोरी का अपराध कायम किया है। पुलिस दुकान के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दुकानदार की नजरें चुराकर जो दंपत्ति चेन चुरा ले गई उनके परिवेश से वे ग्रामीण क्षेत्र के दिखाई दे रहे है।
कुंडी तोड़ घुसे, शटर उचकाई
स्टेशनरोड थाना क्षेत्र में चोरी के दो अपराध कायम हुए है। चोरों ने दो जगह चोरी को अंजाम दिया है।
मेहताजी का वास रहवासी राजेन्द्रसिंह पिता सोहनसिंह पंवार का मदरसे के पास शिंवाग मोटर्स गैरेज है। फरियादी के मुताबिक 26-27 सितंबर की दरम्यानी रात को बदमाश गैरेज दुकान की शटर उचकाकर अंदर घुसे और गैरेज का सामान ले भागे। जानकारी के मुताबिक परिहार के गैरेज से बदमाश पांच क्लच प्लेट सेट, साकेट सेट, पाने, जेक और जेक घोड़ी चुरा ले गए है। चोरी गया सामान तकरीबन अड़तीस हजार कीमत का बताया जा रहा है। इसी थाने में चोरी का एक अन्य अपराध मोहसीन अहमद पटेल की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ है। जम्बुसर जिला भरुच गुजरात के मोहसीन का खाचरोद रोड पर मदसरसा आइशा सिद्धीका लिलबनात पर हाल मुकाम है। मोहसीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 से 27 सितंबर के दरम्यान अज्ञात बदमाश उसके घर के दरवाजे की कुंडी तोडक़र अंदर घुसे और वहां से सोने के जेवरात के अलावा नगदी पर हाथसाफ कर नौ दो ग्यारह हो गए।
मकान में चोरी की वारदात
जिले के आलोट में भी बदमाश एक मकान में सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथसाफ कर गए है। पुरानी तहसील आलोट रहवासी सतीश राव ने आलोट थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मकान में चोरी की वारदात कल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के लगभग की है। अज्ञात बदमाश मौका पाकर सतीश राव के मकान में घुसा और वहां से सोने-चांदी के जेवर समेत नगदी चुरा ली। चोरी गए जेवर में चांदी की पायजेब वजनी दो सौ-तीन सौ ग्राम, चार-पांच ग्राम की सोने की अंगूठी, 60 ग्राम की चांदी की पोची के अलावा चांदी का अन्य सामान है। नगदी तकरीबन दस हजार रुपए पर बदमाश चुरा ले गए है।
नामली थाने में चोरी का एक अपराध कायम हुआ है। पाटीदार मोहल्ला बांगरोद रहवासी बलराम पाटीदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाजेड़ा रोड स्थित खेत कुंए पर लगी सबमर्सिबल पंप की केबल 25 सितंबर की रात को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इसके अलावा पिपलौदा थाने के गढ़ तलेटी से चंदन चोर पेड़ काटकर चुरा ले गए। भंवरसिंह शंकरसिंह निवासी गढ़ तलेटी की रिपोर्ट पर पिपलौदा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 23-24 सितंबर के दरम्यान अज्ञात व्यक्ति रानीसिंह के खेत के सेड़े पर लगे चंदन के पेड़ को काटकर चुरा ले गए। खेत के अन्य पेड़ों को भी काटकर नुकसान किया है।
खेत में खड़ी फसल चोरी
खेतों में खड़ी फसल भी अब सुरक्षित नहीं रही। जावरा के पास उकेडिय़ा में खेत की खड़ी फसल चोरी हो गई।
औद्योगिक क्षेत्र जावरा पुलिस ने बबलु लक्ष्मण कंजर निवासी उकेडिय़ा की रिपोर्ट पर तीन लोगों के खिलाफ चोरी का नामजद अपराध कायम किया है। फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 सितंबर की शाम को खेत से उकेडिया के ही दो-तीन व्यक्ति खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल को चोरी कर ले गए। पुलिस ने नामजद अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इसके अलावा जिले के बड़ावदा थाने में भी फसल चोरी के मामले में लखमाखेड़ी के एक व्यक्ति सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक कितुखेड़ी रहवासी जेतराम हीरालाल गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लखमाखेड़ी कितुखेड़ी कांकड़ पर उसके दो बीघा खेत में सोयाबीन की फसल है। फरियादी के मुताबिक 25-26 सितंबर की रात में खेत से दो बीघा जमीन की सोयाबीन आठ से दस क्विंटल के लगभग चोरी हो गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि खेत से फसल लखमाखेड़ी के एक व्यक्ति सहित दो अन्य अज्ञात व्यक्ति ने चुराई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर सोयाबीन चोरी की जांच शुरू कर दी है।