रतलाम,29 सितम्बर (खबरबाबा.काम) l अब ब्लड बैंक से निजी अस्पतालों को भी ब्लड जारी किया जा सकेगा। समाजसेवी और रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गादिया ने इस व्यवस्था के लिए शासन प्रशासन का आभार माना है।
रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य महेंद्र गादिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक जिला चिकित्सालय से ब्लड सिर्फ वहां भर्ती मरीजो को ही निःशुल्क दिया जाता है। लेकिन निरंतर मांग और लोगो को जीवन दान देने के लिए शासन ने एक परिपत्र जारी किया है। जिस पर सिविल सर्जन डॉ चन्देलकर ने ब्लड बैंक प्रभारी सी पी राठौड़ को पत्र जारी करते हुए उल्लेख किया कि अब प्राइवेट हॉस्पिटल में निर्धारित शुल्क ले कर रक्त दे सकते है।
श्री गादिया ने इस पत्र को लेकर हर्ष व्यक्त किया है। श्री गादिया 2015 से निरंतर इसको लेकर मांग कर रहे हैं। इसके पत्र भी शासन को दे चुके है। साथ ही कई रक्तदान करने वाली संस्था sdp donar ग्रुप, बादल वर्मा, एमआर एसो. आदी ने भी cm हेल्पलाइन में शिकायत की थी। श्री गादिया ने कल जिलाधीश नरेंद्र सूर्यवंशी से भी चर्चा की और टेक्नीशियन नर्सिंग स्टाफ व डाटा एंट्री के लिए नई नियुक्ति का प्रस्ताव रखा। जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया। रोटरी ब्लड कलेक्शन वेन के द्वारा भी ब्लड कैम्प किये जा रहे है, उसमें भी नर्सिंग स्टाफ की मांग की।