रतलाम,30सितम्बर(खबरबाबा.काम)। खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा आज रतलाम स्थित कई दूध डेरियो का आकस्मिक निरीक्षण कर घी के कई नमूने लिए गए।
जानकारी के अनुसार महावीर घी भंडार नोलाईपूरा से खुला घी एवं चंद्र कमल घी, न्यू पालीवाल माणकचोक से खुला घी, श्री मां डेयरी से खुला घी, श्री गणेश दूध भंडार भंडारीवास से घी के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जहां से जांच रिपोर्ट आने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाजगी।
सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का निर्माण , संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए।