रतलाम,29सितम्बर (खबरबाबा.काम)। चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आम जनता एक ही सवाल कर रही है कि आखिर चोरियां कब थमेगी। बढ़ती चोरियों को देख लगता है कि चोरों ने पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। आधी रात को पास के गांव में चोरी की एक बड़ी वारदात हो गई। वहां से लाखों रुपए के जेवर चोरी जाना बताए जा रहे है। इसके अलावा वाहन चोर एक अन्य गांव से ट्रेक्टर की ट्राली चुरा ले भागे तो जावरा रोड पर यार्ड में खड़े वाहनों की बैटरियां निकालकर चुरा ले गए।
चोरी की बड़ी वारदात नामली थाना क्षेत्र के गांव काडंरवासा की है।बताया जा रहा है कि कांडरवासा रहवासी प्रतापसिंह राठौर के यहां देररात को अज्ञात व्यक्ति बिना कोई आहट किए पीछे के रास्ते से घर में घुसा और वहां से कीमती जेवरातों पर हाथसाफ कर भाग निकला। परिवार सुबह उठे तो चोरी का पता चला। जेवर तकरीब दो से तीन लाख कीमत के बताए जा रहे है।
चोरी का पता चलते ही नामली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की सुराग लगाने के लिए मुआयना कर परिजनों से जानकारी जुटाई।
उधर, जिले के बरखेड़ा थाने में चोरी का अपराध कायम हुआ है। बरखेड़ाकला रहवासी सत्यनारायण रामचन्द्र पोरवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव में विनोद पोरवाल के घर के सामने खाली प्लाट पर ट्रेक्टर ट्राली खड़ी कर रखी थी कि 25-27 सितंबर के दरम्यानीरात ट्राली चोरी हो गई। अज्ञात व्यक्ति इतनी चालाकी से ट्राली चुरा ले गया कि किसी को आहट तक नहीं होने दी गई। फरियादी सत्यनारायण को ट्राली चोरी जाने का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। इसके अलावा राजूनगर डीजलशेड रोड रहवासी रसीद अब्दुल हकीम अब्बासी ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 से 26 ऋसितंबर के दरम्यान अज्ञात व्यक्ति जावरा रोड यार्ड में खड़े वाहनों में लगी बैटरियां चोरी कर ले गए। यार्ड में खड़े वाहनों से तीन बैटरियां चोरी हुई है।