रतलाम,1अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर मादक पदार्थ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रिंगनोद पुलिस ने महू-नीमच हाईवे (फोरलेन) पर माननखेड़ा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी कर ट्रक में मादक पदार्थ लेकर जा रहे पंजाब के लुधियाना जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर की तरफ से जावरा की तरफ जा रहे एक ट्रक में डोडाचूरा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने डोडाचूरा से भरे दो कट्टों को दवाइयों के बाक्स के बीच में छिपाकर रखा था । उनके कब्जे से 20 किलो डोडाचूरा जब्त किया गया है। पूछताछ में उन्होंने डोडाचूरा दलोदा (मंदसौर) के एक किराना दुकानदार से खरीदना बताया। इसके बाद दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।